डीएनए हिंदी: बुरी नजर का दुष्प्रभाव जीवन से जुड़ी तमाम चीजों पर पड़ता है. नजर लगने पर चलता-फिरता बिजनेस और रोजगार ठप पड़ जाता है. किसी भी काम की प्रगति में अनेक प्रकार की बाधाएं आने लगती हैं. ऐसे में जानतें हैं नजर दोष को दूर करने के उपाय. 

घर में किसी प्रकार का कलह है या घर के किसी सदस्य को नजर लग गई हो तो रोजाना सुंदरकांड का पाठ करें. साथ ही घर में धूपबत्ती जलाएं. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. 

किसी बच्चे को नजर लग जाए और वह लगातार रो रहा हो या गुमसुम हो तो एक तांबे के लोटे में जल और ताजे फूल लेकर बच्चे के सिर से 11 बार उतारें. माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2022: भाग्‍योदय के लिए कर लें ये आसान उपाय, दुख-कष्‍ट से दूर घर में होगा लक्ष्मी का वास!

अगर आपको किसी भी चीज पर किसी खास व्यक्ति की नजर लगने का संदेह होता है तो आप उससे अपने बच्चों के सिर पर हाथ फिरवा लें. माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष उतर जाता है. 

इसके अलावा अगर आपको कारोबार में किसी की नजर लगने का अहसास होता है या आपका कारोबार अचानक ठप पड़ गया है तो इससे निजात पाने के लिए कारोबार वाले स्थान पर लाल रंग के हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र लगाएं. रोज सुबह उन्हें लाल फूल चढ़ाएं. साथ ही कारोबार के स्थान पर शंख में जल भरकर छिड़काव करें. मान्यता है कि ऐसा करने से करोबार दनादन चलने लगता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

 

Url Title
Nazar Dosh Ke Upay These remedies will get rid of evil eye with immediate effect
Short Title
Nazar Dosh Ke Upay: बुरी नजर से छुटकारा दिलाएंगे ये उपाय, होगा तुरंत असर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nazar Dosh Ke Upay
Date updated
Date published
Home Title

Nazar Dosh Ke Upay: बुरी नजर से छुटकारा दिलाएंगे ये उपाय, होगा तुरंत असर