डीएनए हिंदीः Navratri Bhog For 9 Days- नवरात्रि शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोग नवरात्रि में देवी के स्वागत की तैयारी में जुट चुके हैं. बता दें कि इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) का शुभारंभ 15 अक्टूबर से शुरू होगा और 24 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी. सनातन धर्म में नवरात्रि का विषेश महत्त्व है और नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही माता जगत जननी जगदंबा के नौ स्वरूपों (Nau Durga Bhog Prashad) की पूजा आराधना की जाती है. इसके अलावा भक्त 9 दिन का व्रत रखते हैं. व्रत रखने वाले भक्त इन नौ दिनों में मां के नौ स्वरूपों को उनका पसंदीदा भोग चढ़ाते हैं. इससे मां प्रसन्न होती (Navratri 2023 Date) हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं की माता के किस स्वरूप को कौन सा भोग चढ़ाया जाता है.
पहला दिन
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि विधान-पूर्वक पूजा आराधना की जाती है और इस दिन माता शैलपुत्री को कलाकंद का भोग लगाया जाता है. इसके अलावा गाय के दूध से बनी मिठाई माता रानी को अति प्रिय है.
हथेली पर है ये रेखा तो सरकारी नौकरी पक्की, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की
दूसरा दिन
दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है और इस दिन चीनी से बने पंचामृत का भोग लगाकर उसे प्रसाद के रूप में बांटना शुभ होता है.
तीसरा दिन
नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है और इस दिन दूध से बनी बर्फी का भोग लगाना शुभ होता है.
चौथा दिन
शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा को समर्पित है और इस दिन माल पुआ का भोग लगाना शुभ होता है.
इस दिशा में लगाएं इन 5 पक्षियों की तस्वीर, घर-परिवार में आएगी खुशहाली
पांचवा दिन
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंद माता को केले का भोग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है, उन्हें यह फल अति प्रिय है.
छठा दिन
इसके अलावा शारदीय नवरात्रि का छठा वां दिन मां कात्यायनी को समर्पित है और इस दिन पान का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
सातवां दिन
वहीं नवरात्रि के सातवें दिन मां काली रात्रि की पूजा करने का विधान है और इस दिन गुड़ की बनी मिठाई का भोग लगाना शुभ होता है.
आठवां दिन
नवरात्रि के अष्टमी तिथि के दिन मां महागौरी की पूजा आराधना की जाती है और इस दिन नारियल के बर्फी का भोग लगाना शुभ माना जाता है.
नौवा दिन
नवरात्रि के आखिरी दिन माता सिद्धिदात्री के पूजा का विधान है और इस दिन सूजी के हलवा, पुरी और काले चने का भोग लगाना शुभ होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नवरात्रि में मां दुर्गा को करना प्रसन्न तो नौ दिन चढ़ाएं ये 9 भोग, बनी रहेगी कृपा