डीएनए हिंदी : हिंदू धर्म के अनुसार एक साल में चार नवरात्रि होती है, जिसमे से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022). का अलग महत्व है. इस बार यह पर्व 26 सितम्बर से शुरू हो रहा है. इस दौरान मां भगवती के 9 रूपों की पूजा की जाती है(Devi Durga ke Nau Roop in Hindi) . नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के आगमन से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से कुछ चीजों को बाहर कर देना चाहिए. कहा जाता है कि नवरात्रि (Durga Puja) के दिनों में घर से इन चीजों को बाहर नहीं निकालने पर मां दुर्गा नाराज होती हैं, जिससे उनका आशीर्वाद नहीं प्राप्त होता है. इसलिए समय रहते नवरात्रि से पहले इन चीजों को घर से बाहर कर दें. 

खंडित मूर्ति अथवा तस्वीर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर या मंदिर में खंडित मूर्ति रखना अशुभ माना जाता है, इसलिए नवरात्रि से पहले घर या घर के मंदिर से खंडित मूर्ति या तस्वीर हटा दें. यह भी ध्यान रखें कि खंडित मूर्ति या तस्वीर को इधर उधर न रखें उसे किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें. 

यह भी पढ़ें- कब है कलश स्थापना का समय, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पुराने जूते-चप्पल

नवरात्रि से पहले साफ सफाई करते समय ही फटे पुराने जूते-चप्पल घर से बाहर कर दें. नवरात्रि के दौरान घर में पुराने जूते चप्पल के साथ साथ टूटे हुए कांच का सामना रखना अशुभ माना जाता है. 

लहसुन-प्याज

नवरात्रि के दौरान घर का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक होना चाहिए, इसलिए नवरात्रि के नौ दिनों तक घरों में सात्विक भोजन बनाया जाता है. इस दौरान लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. नवरात्रि में इन चीजों को घर में रखना अशुभ माना जाता है. 

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के व्रत के दौरान क्या खाएं और क्या बनाएं, किन चीजों से करें परहेज 

बासी भोजन

नवरात्रि में कलश स्थापना से पहले घर में अगर कोई खाने पीने की चीज़ खराब हो चुकी हो या किचन में बासी भोजन रखा है तो उसे घर से बाहर कर दें. साथ ही नवरात्रि के दौरान भी घर में इन चीजों को न रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Navratri 2022 do not keep these things at home in Navratri Durga puja mein ghar mein ye cheezein na rakhein
Short Title
नवरात्रि से पहले पहले घर से निकाल दें यह 4 चीजें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shardiya Navratri 2022
Caption

नवरात्रि से पहले पहले घर से निकाल दें यह 4 चीजें

Date updated
Date published
Home Title

नवरात्रि के दौरान घर में बिल्कुल ना रखें इन कुछ चीजों को, मानी जाती हैं अशुभ