डीएनए हिंदी: हर कोई जानना चाहता है कि उसका या उसके किसी अभिन्न साथी अथवा बच्चे का नेचर और फ्यूचर कैसा होगा. अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल उठते हैं तो ज्योतिष शास्त्र से आपको बहुत हद तक मदद मिल सकती है. अगर आपके घर में किसी का जन्म सोमवार को हुआ है तो, चलिए उसकी लाइफ से जुड़ी बातें जानें.
ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि जिस भी जातक का जन्म जिस दिन होता है उस पर उसके जीवन पर ग्रह, नक्षत्र या देवता गण का प्रभाव जरूर पड़ता है. वार का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव में जरूर आता है. जैसे सोमवार को जन्मे व्यक्ति पर चंद्र का प्रभाव अधिक होता है. तो चलिए आज सोमवार को जन्मे लोगों से जुड़ी खास बातें जानें.
यह भी पढ़ें: क्या मांगलिक का गैर मांगलिक के साथ हो सकता है विवाह ? क्या वाकई लगता है दोष ?
- सोमवार को जन्में लोग बेहद ही सौम्य प्रकृति के माने जाते हैं. ये आसानी से लोगों से घुल-मिल जाते हैं और लोगों की हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं.
- नेचर की बात करें तो ये बेहद इमोशनल और संकोची होते हैं. चंद्र के प्रभाव के कारण ये अपने इमोशन को कंट्रार नहीं कर पाते. भले ही वो गुस्सा हो, प्यार और आंसू. ये बेहद संवदेनशील होते हैं. ये अपने इमोशन की कमी को चाहकर भी सुधार नहीं पाते.
- सोमवार को जन्में जातक बहुत ही कल्पनाशील, प्रेमी, परिस्थिति के अनुसार ढलने वालें होते हैं. कई बार ये अपनी कल्पनाओं के संसार से बाहर ही नहीं आना चाहते. यह अपनी तरह ही दूसरों को भी समझने लगते हैं. यही कारण है कि ये धोखा बहुत खाते हैं.
यह भी पढ़ें: किस्मत के धनी और इमोशनल होते हैं रविवार को जन्मे लोग, जानें उनकी लाइफ से जुड़े कई और राज
- ये लोग वाद-विवाद से दूर ही रहते हैं और इन्हें निंदा रस बिलकुल नहीं भाता. ये किसी की चापलूसी नहीं कर पाते.
- सोमवार को जन्में लोग दिखने में सुंदर व आकर्षक होते हैं और अपनी ओर लोगों को आकर्षित कर लेते हैं. ये अपनी मां से बहुत जुड़े होते हैं.
- ऐसे लोग कमजोर दिल के होते हैं, लेकिन उतने ही मेहनती भी. अपनी मेहनत से लोगों की साेच को बदलने वाले माने जाते हैं. ये जिस काम को ठान लें पूरा कर के ही दम लेते हैं.
- सोमवार को जन्में लोग धन का अपव्यय नहीं करते. ये जरूरत पर खर्च करते हैं लेकिन अगर किसी को जरूरत हो तो वह अपना सब कुछ लुटा सकते हैं.
- सोमवार के जन्मे लोगों में गले व छाती से जुडे रोग, चेचक या सफेद चकते बनना तथा आंखों से सम्बंधित रोग होने की संभावना रहती है.
- ये लोग होटल, दूध, कागज, तेल, सौंदर्य सम्बंधी चीजों का बिजनेस करते हैं. इसके अलावा ये लेखक, कवि, मनोवैज्ञानिक व आकंड़ों से सम्बंधित कार्य से भी जुड़ते हैं.
- ये खुले विचारों वाले होते हैं और रस्म और रिवाज को थोड़ा कम मानते हैं. इनका वैवाहिक जीवन सामान्य होता है और कई बार इनका स्वतंत्र स्वभाव विवाह में निराशा ला देता है. ये एक जगह बंध के रहना पसंद नहीं करते न किसी को रखते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Monday Born Secrets: सोमवार को जन्मे लोग होते हैं मेहनती लेकिन इन कमियों से नहीं पाते उबर