डीएनए हिंदी: अक्‍सर ऐसा देखने को मिलता है जब एक ही त्‍योहार, तिथि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तारीखों में मनाई जाती है. इसके पीछे वजह अलग-अलग पंचांगों में दी गईं अलग तारीखें होती हैं लेकिन अब इस समस्‍या से निजात मिलने जा रही है. दरअसल केंद्र सरकार (Central Government) की पहल पर अब एक नेशनल कैलेंडर (National Calendar) तैयार किया जाएगा जिसमें हर त्‍योहार को मनाने की एक ही तारीख होगी. यानी अब से देश भर में एक त्‍योहार एक ही तारीख को मनाया जाएगा. इसके अलावा इस पहल से अंग्रेजी कैलेंडर (English Calendar) की जगह भारतीय कैलेंडर को मान्‍यता मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, इसके लिए देशभर के 300 विद्वान 2 दिन तक उज्जैन में मंथन करेंगे. इससे विभिन्न अंचलों में पंचांगों के कारण व्रत-त्योहार, तिथि आदि को लेकर उत्पन्न होने वाले भेद समाप्त हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- शरीर के इन हिस्सों पर गिरे छिपकली तो कहें Thank You, माना जाता है शुभ संकेत

इसके अलावा त्योहारों की अलग-अलग तारीखों के कारण अलग-अलग राज्‍यों में सरकारी अवकाशों (Government Holidays) की तारीखें भी अलग रहती हैं जिससे खासी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. इसी क्रम में  देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार ने भारतीय कैलेंडर को मान्‍यता देने के लिए यह पहल की है. इसके तहत भारतीय राष्ट्रीय दिनदर्शिका (National Calendar of India) को लेकर विक्रम विश्वविद्यालय में 22-23 अप्रैल को 2 दिन देशभर के विद्वानों की राष्ट्रीय संगोष्ठी और पंचांगों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, केंद्रीय विज्ञान प्रोद्योगिकी विभाग, विज्ञान प्रसार, भारतीय तारा भौतिकी संस्थान, खगोल विज्ञान केंद्र, विज्ञान भारती, धारा, मप्र विज्ञान-प्रोद्योगिकी परिषद, विक्रम विश्वविद्यालय व पाणिनी संस्कृत विवि उज्जैन आदि हिस्‍सा ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2022: जल्द ही इन राशि के जातकों का भाग्‍य चमकाएंगे सूर्य, मिलेगा खूब पैसा!

गौरतलब है कि इससे पहले 1952 में देश में यूनिफार्म कैलेंडर के लिए कैलेंडर रिफॉर्म कमेटी गठित की गई थी लेकिन बाद में मामला आगे नहीं बढ़ पाया था. हाल ही में केंद्र सरकार ने एक बार फिर इसकी पहल शुरू की है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
National calendar will be made to celebrate all festivals on same date scholars will gather in Ujjain
Short Title
अब अलग-अलग नहीं होगी एक ही त्‍योहार की Date, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देशभर में त्योहारों के लिए नहीं होगी अलग-अलग तारीख
Date updated
Date published
Home Title

देशभर में त्योहारों के लिए नहीं होगी अलग-अलग तारीख, केंद्र तैयार कर रहा National Calendar