Narasimha Jayanti 2024: आज भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की जयंती है. नरसिंह भगवान ने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नरसिंह यानी आधे नर और आधे शेर का अवतार लिया था. नरसिंह अवतार में उन्होंने हिरण्यकश्यप (Hiranyakashyap) का वध किया था. नरसिंह जयंती के दिन भगवान विष्णु और नरसिंह की पूजा (Narasimha Bhagwan Puja) करने का विधान है. नरसिंह भगवान की पूजा करने से उनका आशीर्वाद से सभी दुखों का नाश होगा. भगवान की पूजा के साथ ही नरसिंह चालीसा (Narasimha Chalisa) का भी पाठ करें.
नरसिंह भगवान पूजा विधि
आज नरसिंह भगवान की पूजा करने के लिए सुबह स्नान आदि कर तैयार हो जाएं. व्रत का संकल्प लें और नरसिंह भगवान की पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान को पंचमेवा, नारियल, फल, फूल, धूप-दीप, अक्षत आदि अर्पित करें. नरसिंह चालीसा का पाठ करें और आरती करें. आरती के बाद शंख नाद अवश्य करें. इस विधि से पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होगी.
आज है भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की जयंती, यहां से भेजें शुभकामना संदेश
जरूर करें नरसिंह चालीसा का पाठ
मास वैशाख कृतिका युत, हरण मही को भार,
शुक्ल चतुर्दशी सोम दिन, लियो नरसिंह अवतार
धन्य तुम्हारो सिंह तनु, धन्य तुम्हारो नाम,
तुमरे सुमरन से प्रभु, पूरन हो सब काम
नरसिंह देव में सुमरों तोहि, धन बल विद्या दान दे मोहि,
जय-जय नरसिंह कृपाला, करो सदा भक्तन प्रतिपाला
विष्णु के अवतार दयाला,महाकाल कालन को काला,
नाम अनेक तुम्हारो बखानो, अल्प बुद्धि में ना कछु जानो
हिरणाकुश नृप अति अभिमानी, तेहि के भार मही अकुलानी,
हिरणाकुश कयाधू के जाये, नाम भक्त प्रहलाद कहाये
भक्त बना बिष्णु को दासा, पिता कियो मारन परसाया,
अस्त्र-शस्त्र मारे भुज दण्डा, अग्निदाह कियो प्रचंडा
भक्त हेतु तुम लियो अवतारा, दुष्ट-दलन हरण महिभारा,
तुम भक्तन के भक्त तुम्हारे, प्रह्लाद के प्राण पियारे
प्रगट भये फाड़कर तुम खम्भा, देख दुष्ट-दल भये अचंभा,
खड्ग जिह्व तनु सुंदर साजा, ऊर्ध्व केश महादृष्ट विराजा
तप्त स्वर्ण सम बदन तुम्हारा, को वरने तुम्हरो विस्तारा,
रूप चतुर्भुज बदन विशाला, नख जिह्वा है अति विकराला
स्वर्ण मुकुट बदन अति भारी, कानन कुंडल की छवि न्यारी,
भक्त प्रहलाद को तुमने उबारा, हिरणा कुश खल क्षण मह मारा
ब्रह्मा, बिष्णु तुम्हें नित ध्यावे, इंद्र-महेश सदा मन लावे,
वेद-पुराण तुम्हरो यश गावे, शेष शारदा पारन पावे
जो नर धरो तुम्हरो ध्याना, ताको होय सदा कल्याना,
त्राहि-त्राहि प्रभु दु:ख निवारो, भव बंधन प्रभु आप ही टारो
नित्य जपे जो नाम तिहारा, दु:ख-व्याधि हो निस्तारा,
संतानहीन जो जाप कराये, मन इच्छित सो नर सुत पावे
बंध्या नारी सुसंतान को पावे, नर दरिद्र धनी होई जावे,
जो नरसिंह का जाप करावे, ताहि विपत्ति सपने नहीं आवे
जो कामना करे मन माही, सब निश्चय सो सिद्ध हुई जाही,
जीवन मैं जो कछु संकट होई, निश्चय नरसिंह सुमरे सोई
रोग ग्रसित जो ध्यावे कोई, ताकि काया कंचन होई,
डाकिनी-शाकिनी प्रेत-बेताला, ग्रह-व्याधि अरु यम विकराला
प्रेत-पिशाच सबे भय खाए, यम के दूत निकट नहीं आवे,
सुमर नाम व्याधि सब भागे, रोग-शोक कबहूं नहीं लागे
जाको नजर दोष हो भाई, सो नरसिंह चालीसा गाई,
हटे नजर होवे कल्याना, बचन सत्य साखी भगवाना
जो नर ध्यान तुम्हारो लावे, सो नर मन वांछित फल पावे,
बनवाए जो मंदिर ज्ञानी, हो जावे वह नर जग मानी
नित-प्रति पाठ करे इक बारा, सो नर रहे तुम्हारा प्यारा,
नरसिंह चालीसा जो जन गावे, दु:ख-दरिद्र ताके निकट न आवे
चालीसा जो नर पढ़े-पढ़ावे, सो नर जग में सब कुछ पावे,
यह श्री नरसिंह चालीसा, पढ़े रंक होवे अवनीसा
जो ध्यावे सो नर सुख पावे, तोही विमुख बहु दु:ख उठावे,
शिवस्वरूप है शरण तुम्हारी, हरो नाथ सब विपत्ति हमारी
चारों युग गायें तेरी महिमा अपरंपार,
निज भक्तनु के प्राण हित लियो जगत अवतार
नरसिंह चालीसा जो पढ़े प्रेम मगन शत बार,
उस घर आनंद रहे वैभव बढ़े अपार
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नरसिंह जयंती पर पूरे विधि-विधान से करें पूजा, जरूर करें नरसिंह चालीसा का पाठ