डीएनए हिंदीः छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं. छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी आज यानी  11 नवंबर 2023, शनिवार को है. आज के दिन रात में यम की पूजा के बाद उनके नाम का दीया घर के बाहर निकाला जाता है. इस दीये को निकालने के विशेष नियम होते हैं.

यमराज के नाम इस दिन दीपदान की मान्यता ही नहीं, पूजा विधि भी बेहद अलग होती है. रात यम को दीया निकालने से पहले इस परंपरा के पीछे की मान्यता और दीप को निकालने की पूरी विधि भी जान लें. 

यम का दीया निकालने के ये हैं नियम और विधि

  • छोटी दिवाली को जब परिवार का हर सदस्य घर में आ जाए और खाना-पीना होने के बाद यम के नाम का दीया निकाला जाता है. 
  • इस दिन पुराने दीये को साफ कर के उसमें सरसों का तेल डालें और रई की एक बाती रखें. 
  • अब एक लोटे या ग्लास में जल भर लें. दीया जला लें और पूरे घर में दीये को दिखाते हुए जल लेकर घर के बार किसी कूड़े या नाली के पास दीये को रख दें और जल चढ़ाकर वापस आ जाएं. याद रखें वापस दीये को मुडकर न देखें. 
  • दीपक जलाते समय निम्न मंत्र का उच्चारण करेंः

मृत्युना पाश दण्डाभ्यां कालेन च मया सह।

त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यज: प्रीयतामिति॥

नोटः जब दीया जला लें उसके बाद किसी से न कुछ बोलें न कोई पीछे से आपको टोंके. इसके लिए पहले ही घर वालों को निर्देश दे दें.

पौराणि कथा से जानें यमराज की पूजा का महत्व

प्राचीन समय में एक धर्मात्मा राजा रतिदेव थे. राजा रतिदेव ने अपने जीवनकाल में कभी कोई पाप नहीं किया था बावजूद जब उनकी मृत्यु हुई तो यमराज उन्हें नरक में लेकर जाने लगे तब राजा यमदूत से पूछे कि उनके किस कर्म के कारण नरक लोक ले जाया जा रहा हैै? तब यमदूत नें उन्हें बताया कि एक बार आपके द्वार से एक ब्राह्मण भूखा पेट लौट गया था. यह आपके उसी कर्म का फल है.
इस बात को सुनते ही राजा ने यमराज से अपने लिए एक साल का और जीवनकाल मांगा और यमराज ने उनकी इच्छा मान ली. इसे बाद राजा ऋषियों के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे तब ऋषियों ने उन्हें कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी का व्रत रखने के साथ  ब्राह्मणों को भोजन कराने की सलाह दी. एक साल बाद यमदूत राजा को फिर लेने आए. इस बार उन्हें नरक के बजाय स्वर्ग लोक ले गए तब ही से कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को दीप जलाने की परंपरा शुरू हुई और यमराज ने क्योंकि मृत्यु को टाल दिया था इसलिए यमराज की भी पूजा होने लगी.

छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी तिथि शुभ मुहूर्त 2023 :

  • चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर प्रारंभ होगी और 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट तक रहेगी. काली चौदस मुहूर्त 11 नवंबर को रात 11 बजकर 38 मिनट से 12 नवंबर को सुबह 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.
  • स्वाति नक्षत्र व सौभाग्य योग में दीवाली 12 नवंबर को, जानें लक्ष्मी-गणेश व कुबेर पूजन विधि व समय

छोटी दिवाली के दिन होगी हनुमान पूजा:

हनुमान पूजा तथा काली चौदस एक ही दिन आते हैं. यह माना जाता है कि काली चौदस की रात में प्रेत आत्माएं सर्वाधिक शक्तिशाली होती हैं. ऐसे में सभी प्रकार की बुरी आत्माओं से सुरक्षा के लिए और शक्ति-बल की प्राप्ति के लिये हनुमान जी की पूजा की जाती है. इसी दिन अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. बाकी उत्तर भारत में चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है.

दिवाली हनुमान पूजा मुहूर्त:

हनुमान पूजा मुहूर्त रात 11 बजकर 38 मिनट से 12 नवंबर को देर सुबह 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. कुल अवधि 53 मिनट की है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Narak Chaturdashi yum puja vidhi deep daan extact time at night use old diya for yam save untimely death
Short Title
आज रात सोने से पहले जलाना होगा यम के नाम का दीया, जान लें यमराज की पूजा विधि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yam Puja on Narak Chaturdashi
Caption

Yam Puja on Narak Chaturdashi

Date updated
Date published
Home Title

आज रात सोने से पहले जलाना होगा यम के नाम का दीया, जान लें यमराज की पूजा विधि 

Word Count
678