Nag Panchami 2024: सावन में नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. यह दिन नाग देवता की पूजा के लिए समर्पित होता है. आज 9 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व है. नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा से भोलेनाथ और नाग देवता का आशीर्वाद मिलता है. आप इस शुभ मौके पर अपने प्रियजनों को नाग पंचमी की बधाई (Happy Nag Panchami 2024) दे सकते हैं. शुभकामना देने के लिए आप यहां दिए गए चुनिंदा मैसेज में से संदेश भेज सकते हैं.
नाग पंचमी पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता को मन से चाहा
Happy Nag Panchami 2024
देवों के देव महादेव का है आभूषण,
भगवान विष्णु का शेषनाग हैं सिंहासन,
अपने फन पर जिसने धरती को उठाई,
उस नाग देवता को मेरा अभिनंदन
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Nag Panchami 2024
सावन का महीना आया है
हो रही खुशियों की बौछार
आपके लिए शुभ हो
नाग पंचमी का त्योहार
Happy Nag Panchami 2024
कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नाग पंचमी पर करें खास उपाय, दूर होंगी हर बाधाएं
करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप
Happy Nag Panchami 2024
सावन में नाग पंचमी का त्योहार हैं
भगवान शिव के गले में सांपों का हार हैं
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सांपों को
भोलोनाथ करते उसका बेड़ा पार हैं
Happy Nag Panchami 2024
सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएं,
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं,
Happy Nag Panchami 2024
शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता
करते हम सबकी पूरी मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आप सबके
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना
Happy Nag Panchami 2024
महादेव के प्यारे नाग देवता,
करते हैं पूरी सबकी मनोकामनाएं,
पूरे होंगे सब काम आपके,
जब शुद्ध रहेगी आपकी भावना
नाग पंचमी की बहुत-बहुत बधाई
Happy Nag Panchami 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
नाग पंचमी के दिन यहां से मैसेज भेज अपनों को करें विश, नाग देवता का मिलेगा आशीर्वाद