डीएनए हिंदी: Mysore Dussehra 2022- दशहरे के दिन रावण दहन (Ravan Dahan) की परंपरा सालों से चली आ रही है, कई जगहों पर रावण दहन बहुत ही धूमधाम से करते हैं और लोग दूर दूर से देखने आते हैं. मैसूर का रावण दहन बिल्कुल ही अलग तरह से होता है. यहां रावण का दहन नहीं करते बल्कि उस दिन हाथियों को सजाकर उनका काफिला निकालते हैं. अगर इस साल आप देखने जाना चाहते हैं तो कुछ रोचक बातें जरूर जान लें

क्या है 600 साल पुरानी परंपरा

मैसूर एक ऐसा शहर है जहां रावण के पुतले का दहन नहीं होता,बल्कि विजयादशमी का दिन अलग तरह से मनाया जाता है.यहां मनाई जाने वाली विजयादशमी में न तो राम होते हैं और न हीं रावण. इस दिन मैसूर के राजपरिवार (मैसूर पैलेस) की ओर से हाथी पर 750 किलो शुद्ध सोने का अम्बारी (सिंहासन) रखा जाता है,जिस पर माता चामुंडेश्वरी की प्रतिमा रखी जाती है और पूरे शहर में घुमाया जाता है. साल 1970 के पहले इस इस अम्बारी पर मैसूर के राजा बैठा करते थे लेकिन 26वें संविधान संसोधन के बाद साल 1971 से इस पर माता की प्रतिमा विराजित की जाने लगी और तब से लेकर आज तक ये प्रथा चली आ रही है

यह भी पढ़ें- स्कंदमाता हमें गलत और सही में निर्णय लेना सिखाती हैं- ब्रह्माकुमारीज

ये परंपरा पिछले 600 सालों से चली आ रही है. इस दौरान आपको पूरा शहर रौशनी से सराबोर सा लगेगा. सोने-चांदी से सजे हुए हाथियों का काफिला और 6 किमी तक का सफर तय करते हैं. 

क्या हैं खास बातें (Interesting Facts)

  • नवरात्रि के नौ दिनों तक और आखिरी दिन यानी दशहरे के दिन यहां 10 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते हैं. 
  • विजयादशमी के दिन मैसूर की सड़कों पर जुलूस निकलता है.इस जुलूस की खासियत यह होती है कि इसमें सजे-धजे हाथी के ऊपर एक हौदे में चामुंडेश्वरी माता की मूर्ति रखी जाती है, ये हाथी सोने और चांदी से सजे होते हैं. 
  • दशहरा से शुरू होकर यह दिसंबर तक चलती है.इस एग्जीबिशन में कपड़े,कॉस्मेटिक्स,किचन का सामान,प्लास्टिक का सामान और खाने-पीने की चीजें मिलती हैं. 
  • म्यूजिक बैंड, डांस ग्रुप, आर्मड फोर्सेज, हाथी, घोड़े और ऊंट चलते हैं. यह जुलूस मैसूर महल से शुरू होकर बनीमन्टप पर खत्म होती है.

    यह भी पढ़ें- इन मंदिरों में राम की नहीं रावण की होती है पूजा, जानिए क्या है महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
mysuru dussehra live no ravan dahan in vijayadashami elephants on roads mysore palace tourism navratri
Short Title
Dussehra: मैसूर की सड़कों पर राम-रावण नहीं, निकलता है सोने की हाथी का काफिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mysore dusseha 2022
Date updated
Date published
Home Title

Dussehra: मैसूर की सड़कों पर राम-रावण नहीं, निकलता है सोने की हाथी का काफिला