डीएनए हिंदी: (Mundeshvri Dham) बिहार में स्थित मां मुंडेश्वरी का मंदिर भव्य संस्कृति और शानदार इतिहास को समेटे हुए है. बिहार(Mundeshvri Dham Bihar) के कैमूर पर्वत के पवरा पहाड़ी पर बने इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां आज भी चमत्कार होते हैं.

कहते है इस मंदिर में विराजमान मां मुंडेश्वरी अपने सभी भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं, यहां जो भी भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं उनकी हर मनोकामनां पूरी होती है. यह मंदिर घने जंगल के बीच कैमूर पर्वत की पवरा पहाड़ी पर 608 फीट ऊंचाई पर स्थित है. इस मंदिर के बारे में अनेक कथाएं प्रचलित हैं, जो इस मंदिर की विशेषता और इसके धार्मिक महत्व को दर्शाता है. 

माना जाता है इस मंदिर का निर्माण 389 ईस्वी के आसपास हुआ था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अनुसार यह मंदिर उस जगह पर बना है जहां पर मां ने चण्ड-मुण्ड नाम के असुरों का वध किया था. इसलिए ही यह मंदिर माता मुंडेश्वरी देवी के नाम से प्रसिद्ध है.

यह भी पढ़ें: महिषासुर वध से पहले देवी ने किया था Dhunuchi, जानिए क्या है इस बंगाली डांस का शक्ति सीक्रेट 

बिना प्राण लिए बकरे की चढ़ाई जाती है बलि

इस मंदिर में बलि देने की एक अनोखी प्रथा प्रचलित है, जिसे सात्विक बलि कहा जाता है. इस मंदिर में बलि के लिए बकरा लाया तो जाता है, लेकिन बकरे का प्राण नहीं लिया जाता. यानि इस मंदिर में बकरे को काट कर बलि नहीं चढ़ाई जाती. इसके लिए इस मंदिर के पुजारी मां की मूर्ति को स्पर्श कर अक्षत बकरे पर फेंकते हैं, जिससे बकरा बेहोश हो जाता है फिर थोड़ी देर बाद दोबारा उसपर अक्षत फेंका जाता है, जिससे बकरा उठ खड़ा होता है. यहां पर होने वाले इस अनोखे बलि को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

यह भी पढ़ें- बंगाल की दुर्गा पूजा की ये हैं खास बातें, ढाक ढोल, सिंदूर खेला से बनता है त्योहार स्पेशल

मां मुंडेश्वरी में मौजूद है भगवान शिव की चमत्कारी शिवलिंग  

मां मुंडेश्वरी के मंदिर में गर्भगृह के अंदर भगवान शिव का पंचमुखी चमत्कारिक शिवलिंग भी है. कहा जाता है इस शिवलिंग का रंग दिन में तीन बार बदलता है. यहां मौजूद भगवान शिव का शिवलिंग सुबह, दोपहर और शाम को अलग-अलग रंग में दिखता है, कब और कैसे इस शिवलिंग का रंग बदलता है इसका पता किसी को नहीं चलता.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mundeshvri dham navratri2022 maa mundeshvri killed chand mund know story history of mundeshvri devi mandir
Short Title
मां मुंडेश्वरी धाम पर दी जाती है अनोखी बलि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mundeshvri Dham
Caption

मां मुंडेश्वरी धाम पर दी जाती है अनोखी बलि

Date updated
Date published
Home Title

Mundeshvri Dham: मां मुंडेश्वरी धाम पर दी जाती है अनोखी बलि, जानिए क्या है परंपरा