Mumbai Siddhivinayak Temple Dress Code News: जम्मू कश्मीर में वैष्णो माता मंदिर के बाद मुंबई के सिद्विविनायक मंदिर में ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है. अब यहां श्रद्धालु स्कर्ट या दूसरे छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे. उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर समीति द्वारा ड्रेस को लेकर बने नियम अगले हफ्ते से लागू होंगे. मंदिर परिसर में आध्यात्मिक माहौल बनाए रखने के लिए ट्रस्ट द्वारा यह घोषणा की गई है. इसके लिए श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट (SSGTT) ने इसके लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया है.
छोटे कपड़े पहनने वालों को नहीं मिलेगी अनुमति
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि अगले हफ्ते से छोटे या अनुचिम कपड़े पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुंबई का यह प्रसिद्ध मंदिर प्रभादेवी क्षेत्र में बना है. ट्रस्ट के अनुसार, ड्रेस कोड लगाने का फैसला पिछले समय से आई कई शिकायतों की वजह से लिया है.
इन कपड़ों के पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री
ट्रस्ट की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, कटी फटी पैंट, छोटी स्कर्ट के अलावा ऐसे कोई भी कपड़े जिन्हें पहनने के बाद भी शरीर के अंग दिखाई देते हैं. ऐसे कपड़े पहनकर मंदिर आने वालों को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. इन्हें मुख्य दरवाजे से लौटा दिया जाएगा. यह नियम अगले हफ्ते से लागू होगा.
लोगों ने ट्रस्ट से लगाई ये गुहार
ट्रस्ट ने ड्रेस कोड लागू करते हुए कहा कि कई बार दूसरों के उल्टा सीधा कपड़े पहनने की वजह से भक्त दर्शन के दौरान असहज महसूस करते हैं. ऐसे में मंदिर परिसर के अंदर शिष्टाचार बना रखें. ट्रस्ट ने कहा कि मंदिर में देश भर से हर लाखों भक्त आते हैं और कई आगंतुकों ने परिधानों के बारे में चिंता व्यक्त की थी. इसी वजह ड्रेस कोड नियम को लागू किया गया है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अब मुंबई सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं को इन कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री , ट्रेस्ट ने जारी किया ड्रेस कोड