डीएनए हिंदी: व्यक्ति और उसके भविष्य के बारे में जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में कुंडली को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है. व्यक्ति की कुंडली का अध्ययन करके उसके बारे में जान सकते हैं. हालांकि ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) की तरह अंक शास्त्र (Ank Shastra) में भी मूलांक (Mulank) से व्यक्ति के स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में जान सकते हैं. व्यक्ति का मूलांक (Mulank) उसकी जन्म तारीख के जोड़ से निकाला जा सकता है. यह निकालना बहुत ही आसान होता है. जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 (1+5) और 24(2+4) तारीख को हुआ हो उसका मूलांक 6 होगा. आज हम मूलांक 2 (Mulank 2) के लोगों की कमियों और इन्हें दूर करने के उपायों के बारे में जानेंगे. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2,11, 20 और 29 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 2 होता है.

मूलांक 2 वाले लोगों का स्वभाव (Mulank 2 Walo Ka Swabhav)
- मूलांक 2 वाले लोगों का संबंध चंद्रमा ग्रह से माना जाता है. इनका स्वभाव भी चांद की तरह शीतल और शांत होता है. 
- यह लोग बहुत ही शांत और तन-मन से सुंदर होते हैं. यह लोग खूबसूरत लोगों की तरफ बहुत ही जल्दी आकर्षित होते हैं.

यह भी पढ़ें - Baba Hanumant Das: बागेश्वर महाराज की तरह दिव्य दरबार लगाकर अर्जी सुनते हैं ये बाबा, खुद को बताते हैं धीरेंद्र शास्त्री का शिष्य

- मूलांक 2 के लोग इमोशनल और जल्दबाजी में फैसले करने वाले होते हैं. इन्हें और किसी की बातों को सुनना पसंद नहीं होता है. ऐसे में यह लोग कई बार परेशानी में भी पड़ जाते हैं. 
- इनके हमेशा जल्दबाजी में रहने की वजह से कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है. यह लोग हर जगह अपनी ही चलाने की कोशिश करते हैं.

मूलांक 2 वाले लोगों के लिए उपाय (Mulank 2 Walo Ka Liye Upay)
- मूलांक दो वाले लोगों के लिए सोमवार का दिन शुभ माना जाता है. इन्हें सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. 
- मूलांक 2 का संबंध चंद्रमा ग्रह से होता है. रोजाना चांदी के गिलास में दूध पीने से आपका चंद्र ग्रह भी मजबूत होता है. इससे आत्मबल भी बढ़ता है. 
- इन लोगों को सुख-समृद्धि के लिए प्रदोष और पूर्णिमा का व्रत करना चाहिए. यह व्रत करने से मूलांक 2 वाले लोगों को धन लाभ होता है. 
- आपको व्यापार या कोई भी काम शुरू करने से पहले माता के हाथ से पैसे लेकर लगाने चाहिए. इससे आपको निश्चित ही लाभ होगा.
- इन लोगों के लिए सफेद व नारंगी रंग शुभ माना जाता है. बैंगनी, नीला और काला रंग मूलांक 2 वालों के लिए अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें - Nimbu Ke Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो आज ही आजमाएं नींबू के टोटके, कंगाल को भी मालामाल कर देंगे ये खास उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mulank Numerology Radix 2 people these deficiency disturb them these measures shine luck
Short Title
मूलांक 2 वालों की ये कमियां करती हैं उन्हें परेशान, इन उपायों से चमकाएं किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank Numerology
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

मूलांक 2 वालों की ये कमियां करती हैं उन्हें परेशान, इन उपायों से चमकाएं किस्मत