डीएनए हिंदी: शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है, क्योंकि शनि देव (Shani Dev) व्यक्ति को उसके अच्छे और बुरे दोनों कर्मों का फल शीघ्र देते हैं. इसके अलावा जिन लोगों पर शनि देव की कुदृष्टि (Famous Shani Dev Temple) हो जाती है, उनके जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं. वहीं, शनि साढ़ेसाती, ढैय्या जैसे शनि दोष (Shani Dosh) की वजह से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप इन दोषों से राहत पाना चाहते हैं तो शनि मंदिर में जाकर पूजा और दर्शन जरूर करें.
वहीं, प्रसिद्ध शनि धाम (Shani Dham) मंदिरों में जाकर दर्शन कर के भी आप इन शनि दोषों से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं भारत के प्रसिद्ध शनि धामों के बारे में...
कोकिलावन धाम (मथुरा)
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा जिले में शनि देव का प्रसिद्ध मंदिर कोकिलावन धाम स्थित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कोकिलावन धाम मंदिर में सात शनिवार तक शनि देव को तेल अर्पित करने से शनि दोष दूर हो जाता है. इस मंदिर में आप शनि देव के साथ भगवान कृष्ण और राधा रानी के दर्शन कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नहीं लग रहा वीजा, आज ही करें हनुमान जी के दर्शन, फिर देखें चमत्कार
शनि शिंगणापुर मंदिर (महाराष्ट्र)
शनि शिंगणापुर मंदिर महाराष्ट्र के अहमदानगर जिले के शिंगणापुर गांव में स्थित है और इस मंदिर को लेकर कई मान्यताएं हैं. इसके अलावा, शिंगणापुर गांव में किसी भी घर में दरवाजा नहीं है और न ही कोई व्यक्ति अपने घर या दुकान में ताला लगाता है. लोगों की मान्यता है कि इस गांव पर शनि देव की कृपा है, इसलिए यहां कभी चोरी नहीं होती है. शनि देव के डर से इस गांव में कोई भी चोर चोरी करने से भयभीत रहता है. मान्यता है कि शनि शिंगणापुर मंदिर में दर्शन करने से शनि साढ़ेसाती और ढैय्या का बुरा प्रभाव दूर हो जाता है.
शनि धाम मंदिर (नई दिल्ली)
अगर आप देश की राजधानी दिल्ली या इसके आसपास रहते हैं तो यहां के छतरपुर में स्थित शनि धाम मंदिर के दर्शन जरूर करें. इस मंदिर को लेकर भी भक्तों की गहरी आस्था है और यहां हर शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ रहती है. इसके अलावा शनि धाम मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां शनि देव के दर्शन और पूजा करने से सभी तरह के शनि दोषों से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें- MP के इस शिवलिंग का हर साल बढ़ता है आकार, जानिए इसके पीछे की अद्भुत कहानी
तिरुनल्लरु मंदिर (तमिलनाडु)
तमिलनाडु के तंजावुर जिले में स्थित शनि देव को समर्पित तिरुनल्लरु मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति भी विराजमान हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवजी शनि देव के गुरु हैं और इस मंदिर में शनि देव के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और दर्शन करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही शनि देव के साथ महादेव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
ये हैं देश के सबसे प्रसिद्ध शनि धाम, जहां दर्शन मात्र से ही साढ़ेसाती-ढैय्या से मिलता है छुटकारा