साल के आखिरी होने के साथ ही ग्रह मंडल में भी कई बदलाव हो रहे हैं. ग्रह एक राशि से दूसरे राशि में और नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. अब नौ ग्रहों में से एक चंद्रमा ने कन्या राशि में गोचर किया है. इससे पहले चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान थे. ऐसे में चंद्रमा का बदलाव कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ राशियों के जातकों के लिए अशुभ साबित होगा. इनमें 3 राशियां ऐसी हैं, जिसके जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां, जिन पर चंद्रमा के गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा...
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए चंद्रमा का गोचर अशुभ प्रभाव डालेगा. व्यापार से लेकर प्यार के मामले में अशुभ परिणाम मिल सकते हैं. इससे मन परेशान रहेगा. आत्मविश्वास की कमी हो सकती है. अगर आपका ब्रेक अप हुआ है तो ज्यादा न सोचें. डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं. आर्थिंक रूप से भी पक्ष कमजोर रहेगा. इस समय में निवेश करने से बचें. अगर निवेश कर रहे हैं तो बहुत ही सोच समझकर कदम बढ़ायें.
धनु राशि
चंद्रमा के गोचर से धनु राशियों के जातकों की चिंता बढ़ेगा. खूब मेहनत करने के बाद भी काम में बाधा आ सकती है. मन परेशान रहेगा. व्यापारियों के लिए निवेश का फैसला सही नहीं रहेगा. स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत है. इसमें भूलकर भी लापरवाही न बरतें. वैवाहिक जीवन में भी साथी से अनबन हो सकती है. तनाव की स्थिति रहेगी. ऐसे में भगवान के नाम का जप करें. किसी से लड़ाई न करें. शांत रहकर ही समय को निकालें.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए जातकों के लिए चंद्र का गोचर चिंताजनक है. इसकी वजह से मन अशांत रहेगा. सेहत का खास ध्यान रखें. इस राशि के जातकों की आर्थिंक स्थिति डगमगा सकती है. व्यापार से जुड़े लोगों को नुकसान होने की संभावना है. इस समय में विवादों से दूर रहें. विवेक से काम लें. प्यार के मामले में समझौता करना पड़ेगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
इस ग्रह के गोचर से बढ़ सकती है इन 3 राशियों के जातकों की टेंशन, स्वास्थ्य से लेकर आर्थिंक स्थिति पर पड़ेगा बुरा असर