डीएनए हिंदीः कई लोग धन और सौभाग्य बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट लगाते हैं. लेकिन मनी प्लांट रखने के नियमों के नहीं जानते और इससे कई बार उनको फायदे की जगह नुकसान ही झेलना पड़ता है. क्योंकि मनी प्लांट को पानी या मिट्टी में लगाने से लेकर रंग, दिशा और उसके साथ रखे पौधे के बारे में उनको जानकारी नहीं होती, इसलिए कई बार गलत नियम के कारण धनहानि होने लगती है.
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को सही दिशा ही मायने नहीं रखती बल्कि पॉजिटिव ऊर्जा घर- परिवार में सुख-समृद्धि फैलाए इसके लिए कई नियमों पर ध्यान देना जरूरी है. मनी प्लांट का संबंध सुख और समृद्धि के ग्रह शुक्र से है. शुक्र सुख, विलासिता, धन, समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. तो चलिए जानिए वास्तु के अनुसार मनी प्लांट लगाते समय किन बातों का ध्यान रखें.
इस दिशा में लगाएं धन
घर के दक्षिण-पूर्व यानी ज्वालामुखी कोने में मनी प्लांट लगाना शुभ होता है. इस भाव के स्वामी गणेश हैं और प्रतिनिधि स्वयं शुक्र हैं. अत: इस दिशा में वृक्ष लगाने से गणेश जी सभी विघ्नों को दूर करते हैं और शुक्र ग्रह सुख-संपदा में वृद्धि करता है. इसलिए मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. घर के बाहर मनी प्लांट लगाना न भूलें.
इस वजह से मनी प्लांट लगाएं
आजकल लगभग हर कोई फ्लैट में रहता है. इसलिए घर में कच्ची जमीन नहीं है. ज्योतिष के अनुसार शुक्र कच्ची भूमि का कारक ग्रह है. चूँकि समतल मकान में कच्ची ज़मीन नहीं होती इसलिए शुक्र को वहाँ नहीं रखा जा सकता. इसलिए घर में शुक्र ग्रह को स्थापित करने के लिए मनी प्लांट लगाना चाहिए. फलस्वरूप घर में समृद्धि और सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
इस दिशा में धन का पौधा लगाना न भूलें
सही दिशा में पैसा न लगाने से आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं. मनी प्लांट उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना न भूलें. यह पहलू मनी प्लांट के लिए अशुभ होता है. उत्तर-पूर्व दिशा के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. शुक्र और बृहस्पति में शत्रुवत संबंध है. अत: ईशान कोण में शुक्र ग्रह लगाने से हानि हो सकती है.
दूसरों को उपहार में न दें
मनी प्लांट को हमेशा अपनी मेहनत की कमाई से खरीदना चाहिए. अपने खर्च पर दूसरे लोगों के घरों में पैसे न रोपें. अपने घर से मनी प्लांट लेकर किसी दूसरे को न दें. इस तरह घर का विकास रुक जाता है, परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम नहीं रहता है.
मनी प्लांट के सूखे पत्ते अशुभ होते हैं
अगर मनी प्लांट की पत्तियां सूख जाएं तो उन्हें तुरंत हटा दें. फिर, यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि मनी प्लांट की बेल या पत्तियां जमीन को न छूएं. इस पेड़ की पत्तियां हमेशा ऊपर की ओर उठी रहे इसके लिए रस्सी या छड़ी बांधें. क्योंकि मनी प्लांट की ऊपर की ओर लगी बेल धन और समृद्धि सुनिश्चित करती है. फलस्वरूप नौकरी और व्यवसाय में सुधार होगा. यदि इस पौधे की पत्तियां जमीन को छूती हैं तो समृद्धि में बाधा आती है. यहाँ तक कि आर्थिक समस्याएँ भी उत्पन्न हो जाती हैं.
इस तरह से पौघा न लगाएं
कार्यस्थल पर मनी प्लांट लगाते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए. इस पौधे को हरे या पीले रंग की बोतलों में लगाना चाहिए. ये चीजें पैसे को आकर्षित करती हैं. साथ ही सुधार की राह चौड़ी होती है. इस पेड़ पर सीधी धूप न पड़े इसका ध्यान रखना चाहिए. साथ ही इसे घर के बाहर खिड़की की सजावट के लिए न रखें. अन्यथा सुधार की राह में रुकावटें आ सकती हैं. वास्तु के अनुसार सूखा मनी प्लांट दुर्भाग्य लाता है.
इस पौधे को मनी प्लांट के बगल में न रखें
मनी प्लांट के बगल में कभी भी शुक्र के शत्रु ग्रह सूर्य, मंगल और चंद्रमा के पौधे न रखें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको मनी प्लांट का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा, शुक्र के खराब होने पर कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसमें सूर्य ग्रह का अर्क, चंद्रमा को पलाश, मंगल का खैर का पौधा होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मनी प्लांट के साथ रखा है ये पौधा तो रोके नहीं रुकेगी धनहानि, Money Plant के ये रूल समझ लें