Signs Of Angry Laxmi Maa: घर-परिवार में लोग कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है. रोजाना की छोटी-छोटी गलतियां मां लक्ष्मी को नाराज करती है जिसका प्रभाव जीवन पर पड़ता है. अगर आप भी जाने-अनजाने में यह गलतियां कर रहे हैं तो सावधान होने की जरूरत है. वरना आप मां लक्ष्मी की नाराजगी के कारण कंगाल हो जाएंगे. आप इन गलतियों को करते हैं तो पूजा-पाठ का कोई महत्व नहीं रह जाता है. इनके कारण घरों में आर्थिक तंगी और परेशानियां बनी रहती है. चलिए चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से इस बारे में जानें...
इन गलतियों से नाराज होती है मां लक्ष्मी (Vastu Tips for Goddess Laxmi)
रात को झूठे बर्तन छोड़ना
घर में भूलकर भी रात को झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन की आवक प्रभावित होती है. रात को सोने से पहले बर्तन साफ कर दें.
साफ-सफाई न करना
घर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. साफ जगह पर ही मां लक्ष्मी का वास होता है. घर में गंदगी के कारण कभी भी धन नहीं टिकता है. ऐसे में साफ-सफाई का खास ध्यान रखें.
चूल्हे को गंदा रखना
घर की और रसोई की साफ-सफाई का सभी लोग ध्यान रखते हैं लेकिन चूल्हे को साफ नहीं रखते हैं. घर के चूल्हे को साफ रखना चाहिए.
भारत जीतेगा या न्यूजीलैंड? जानिए किसके ग्रह कर रहे जीत का मजबूत दावा
पत्नी से पैसे लेना
घर की महिलाएं थोड़े पैसे बचाकर रख लेती हैं. लेकिन आपको उन पैसों को उधार नहीं लेना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
सूर्यास्त के बाद झाड़ू
कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि, सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से घर की बरकत चली जाती है. इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए.
ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस 'ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.
- सुबह जल्दी उठकर घर की साफ-सफाई करनी चाहिए. स्नान कर पूजा करनी चाहिए.
- मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी को लाल और कमल के फूल अर्पित करने चाहिए.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Maa Laxmi
इन छोटी-छोटी गलतियों से नाराज होती हैं मां लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है गरीबी और कंगाली