डीएनए हिंदी: भारत में पूजा-पाठ का बहुत अधिक महत्व है. यहां मंदिरों से लोगों की खास आस्था जुड़ी होती है. इसके अलावा देश में कई ऐसे मंदिर हैं जिन्हें लेकर तमाम तरह के अविश्वसनीय दावे किए जाते हैं. इन्हीं में से एक है उत्तराखंड के श्रीनगर में स्थित मां धारी का मंदिर. मां को पहाड़ों और तीर्थयात्रियों की रक्षक देवी माना जाता है. यह मंदिर श्रीनगर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है.
दिन में तीन बार रूप बदलती है मूर्ति
कहा जाता है कि इस मंदिर में हर दिन चमत्कार देखने को मिलता है. मंदिर में विराजमान मां धारी की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है. मां की मूर्ति सुबह एक कन्या की तरह दिखती है तो दोपहर को युवती में बदल जाती है. वहीं, शाम होते ही मूर्ति एक बूढ़ी महिला का रूप धारण कर लेती है. यह नजारा वाकई हैरान कर देने वाला होता है. यहां दर्शन करने आए भक्त मां के इस चमत्कार को देखकर हैरान रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Dream Job: यहां मिल रही मुफ्त में बर्गर-सैंडविच खाने की शानदार नौकरी, 94 हजार होगी महीने भर की सैलरी!
कई कथाएं हैं प्रचलित
स्थानीय लोगों की मानें तो काफी समय पहले धारी देवी का मंदिर भीषण बाढ़ में बह गया था. इस दौरान मंदिर में मौजूद माता की मूर्ति भी बह गई थी. हालांकि मूर्ति धारो गांव के पास स्थित चट्टान से टकराकर रुक गई थी. मान्यता है कि इस दौरान मूर्ति से एक आवाज निकली थी जिसने गांव वालों को मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद उसी स्थान पर माता का मंदिर बना दिया गया.
एक अन्य मान्यता के अनुसार, साल 2013 में माता के मंदिर को तोड़कर मूर्ति को उसके मूल स्थान से हटा दिया गया था. इसी वजह से उत्तराखंड में भयानक आपदा आई थी. लोग बताते हैं कि धारा देवी मंदिर की प्रतिमा को 16 जून 2013 की शाम को अपने मूल स्थान से हटा दिया गया था. इसके कुछ ही घंटों बाद राज्य में भीषण आपदा आई थी. हालांकि 'डीएनए हिंदी' इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Road Accident में वैन के उडे़ परखच्चे लेकिन ड्राइवर को खरोंच तक न आई, लोग बोले-' क्या छुट्टी पर गए थे यमराज'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Miracle! यहां दिन में तीन बार बढ़ती है माता की उम्र, सुबह अलग और शाम को अलग रूप के होते हैं दर्शन