डीएनए हिंदीः Bala Ji Temple Secret: मेहंदीपुर बाला जी मंदिर अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है. मेहंदीपुर वाला बाला भक्तों के हर एक कष्ट को दूर करने के लिए जाना जाता है. दो पहाड़ियों के बीच बसे इस मंदिर में बाला जी के दर्शन करने तक ही, नहीं दर्शन के बाद भी 41 दिन तक कुछ नियमों का पालन करना होता है. यहां आने से पहले आपको मंदिर मे प्रभु के दर्शन से लेकर प्रसाद और आरती तक के नियम हैं. नियमों की अनदेखी करने से भक्तों पर संकट और मुसीबत आ जाती है.
यहां मंदिर में बहुत विचित्र चीजें देखने को मिलती हैं. मान्यता के अनुसार यहां भूत-प्रेत की बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए बालाजी महाराज के चरणों में लोग पहुंचते हैं. बालाजी में प्रेतराज सरकार और भैरवबाबा का भी मंदिर है. जो भक्त बालाजी के दर्शन के लिए जाते हैं, वो यहां भी जाते हैं. मान्यता के अनुसार जिस किसी के ऊपर कोई नकारात्मक साया होता है, उनकी पेशी यानि उनके ऊपरी साये को दूर करने के लिए कीर्तन आदि यहां किया जाता है. तो चलिए जान लें कि यहां आने से पहले किन नियमों का पालन करना होता है.
मंदिर में दर्शन आने पहले जान लें ये नियम
1-मंदिर आने से कम से कम 11 दिन पहले तक सात्विक और ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा. लहसुन-प्याज और मांसाहार का प्रयोग बंद कर दें.
2-मंदिर के अरदास का प्रसाद न खाना चाहिए न किसी को देना चाहिए. इस प्रसाद को घर भी न लाएं. ऐसा करने से आपके साथ नकारात्मक शक्तियां पीछे घर तक आ जाती हैं.
3-यहां आरती जब हो तो कभी भी पीछे मुड़कर न देखें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां पीछे लग सकती हैं.
4-मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन के बाद करीम 41 दिनों तक अंडा, मांस, शराब, लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए.
5-घर आकर 41 दिन का समय पूरा होने पर किसी ब्राह्मण से हवन कराना चाहिए. इसके बाद ही घर से निकलना चाहिए
तो मंदिर में दर्शन को जाने से पहले इन नियमों का पालन जरूर कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आने से पहले जानें ये नियम, घर लेकर ना आएं यहां का प्रसाद वरना..