डीएनए हिंदी: मीन राशि पर गुरु ग्रह का आधिपत्य है. गुरु ग्रह को ज्ञान, वृद्धि और समृद्धि का कारक माना जाता है. जिस व्यक्ति की जन्मकुंडली में गुरु ग्रह सकारात्मक स्थित होते हैं, उन लोगों को समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. वहीं अगर हम मीन राशि की 1 जनवरी 2023 की गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखें तो आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में खुद गुरु बृहस्पति विराजमान रहेंगे. साथ ही दूसरे भाव में राहु और चंद्रमा की युति रहेगी. साथ ही तीसरे भाव में मंगल और अष्टम भाव में केतु स्थित रहेंगे. वहीं दशम भाव में बुध और सूर्य का बुधादित्य योग बन रहा है. साथ ही 11वें भाव में शनि और शुक्र ग्रह भ्रमण कर रहे हैं.

7 जनवरी को शनि देव गोचर करके आपके लाभ स्थान से 12वें भाव में गोचर करेंगे. इससे शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू होगा. वहीं अप्रैल में गुरु ग्रह आपके दूसरे भाव में गोचर कर जाएंगे. जो बहुत शुभ स्थिति मानी जा रही है. वहीं राहु ग्रह आपके लग्न भाव में और केतु ग्रह आपके सप्तम स्थान में गोचर कर जाएंगे. आइए जानते हैं मीन राशि (Meen Rashifal 2023) वालों को साल 2023 करियर, कारोबार और पारिवारिक जीवन के लिहाज से कैसा रहेगा…

मीन राशि वालों का करियर और शिक्षा (Career Of Meen Zodiac In 2023)
साल 2023 के अप्रैल महीने में गुरु ग्रह आपके लग्न भाव में स्थित रहेंगे और पंचम भाव को देखेंगे. इसलिए इस समय अगर आप किसी उच्च कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो ले सकते है. वहीं इस बीच आपको प्रतियोगी परीक्षा में भी सफलता मिल सकती है. साथ ही विदेश जाकर पढ़ाई करने का भी मौका मिल सकता है. लेकिन साढ़ेसाती शुरू होने से शनि देव छात्रों का मन भटका सकते हैं. इसलिए छात्र पढ़ाई पर फोकस रखें.

मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Finance Of Meen Zodiac In 2023)
शनि की साढ़ेसाती शुरू होने से आपके खर्चे कुछ ज्यादा हो सकते हैं. यात्राएं ज्यादा रह सकती हैं. वहीं कुछ सेविंग भी इस साल आप कर सकते हैं. लेकिन प्रापर्टी में इस साल निवेश करने से पहले सोच लें. साथ ही जिन लोगों की कुंडली में शनि देव उच्च या शुभ विराजमान हैं, उनको शनि की साढ़ेसाती में लाभ हो सकता है.

मीन राशि वालों का काम- कारोबार (Business Of Meen Zodiac In 2023)
साल 2023 में गुरु ग्रह के आशीर्वाद से आपका काम- कारोबार अच्छा चलेगा. वहीं शनि की साढ़ेसाती का आपका नकारात्मक प्रभाव आपके नौकरी और व्यापार पर पड़ता नहीं दिख रहा है. वहीं अप्रैल के बाद से धनलाभ अच्छा होगा. जो कारोबारी हैं, वह कोई डील फाइनल कर सकते हैं. साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकते हैं. वहीं अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं तो 22 अप्रैल से पहले कर सकेत हैं.

मीन राशि वालों का स्वास्थ्य 2023 (Health Of Meen Zodiac In 2023)
आप लोगों की सेहत साल 2023 में अच्छी रहेगी. क्योंकि इनकी गोचर कुंडली में वर्ष के अंत तक ग्रह- नक्षत्रों का चाल अच्छी रहेगी. साथ ही जनवरी का महीना आपको लाभकारी सिद्ध हो सकता है. लेकिन आपको 15 फरवरी से 14 मार्च तक आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए. साथ ही 15 अक्टूबर से लेकर 16 नबंवर तक स्वास्थ्य का ख्य़ाल रखना चाहिए. वहीं 15 दिसंबर से साल के अंत तक सावधान रहें. मतलब कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है. साथ ही दुर्घटना होने के भी योग बन रहे हैं.

मीन राशि वालों का वैवाहिक जीवन 2023 (Married Life And Relationship Of Meen Zodiac In 2023)
इस साल आपके प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में संबंध मजबूत होंगे. क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में संचरण कर रहे हैं. लेकिन मन में मानसिक तनाव रह सकता है. इसलिए सोचने से बचें. वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनका अप्रैल तक रिश्ता पक्का हो सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Meen rashi yearly horoscope 2023 Pisces astro predictions about career finance education love life
Short Title
न पर शुरू होगी साल 2023 में शनि की साढ़ेसाती, जानिए कैसा होगा नया साल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pisces Yearly Horoscope 2023: मीन पर शुरू होगी साल 2023 में शनि की साढ़ेसाती, जानिए कैसा रहेगा आपके लिए यह साल
Caption

Pisces Yearly Horoscope 2023: मीन पर शुरू होगी साल 2023 में शनि की साढ़ेसाती, जानिए कैसा रहेगा आपके लिए यह साल
 

Date updated
Date published
Home Title

Pisces Yearly Horoscope 2023: मीन पर शुरू होगी साल 2023 में शनि की साढ़ेसाती, जानिए कैसा होगा नया साल