डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का बड़ा महत्व होता है. हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. मास शिवरात्रि पर व्रत रखने के साथ ही भगवान की आराधना करने से जीवन की सभी मुश्किलें आसान हो जाती है. भगवान की कृपा प्राप्त होती है. शिवरात्रि पर महादेव को मात्र जल अर्पित करने से सभी तरह की समस्याएं खत्म हो जाती है. इस साल जनवरी 2024 में पहली मासिक शिवरात्रि मंगलवार 9 जनवरी को होगी. इस बार भगवान शिव की कुछ राशियों पर विशेष कृपा भी होगी. भगवान भोलेनाथ की इस कृपा से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. आइए जानते हैं किन राशियों को महादेव का अशीर्वाद मिलेगा...
वृषभ राशि
साल 2024 के जनवरी माह में पहली मासिक शिवरात्रि 9 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. इस शिवरात्रि पर वृषभ राशि वालों पर महादेव की खास कृपा होगी. महादेव की कृपा प्राप्त होने से ही जीवन में आ रही सभी बाधाएं खत्म हो जाएंगी. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. इस राशि के जातकों के सभी बिगड़े काम बनते चले जाएंगे. महादेव की कृपा से साल 2024 में वृषभ राशि के जातकों की सभी चुनौतियां जल्द ही खत्म हो जाएंगी.
कर्क राशि
मासिक शिवरात्रि पर कर्क राशि वाले भी महादेव की कृपा प्राप्त करेंगे. इस राशि के लोग स्वभाव से बहुत ही हिम्मती होते हैं. यह जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद ही दम लेते हैं. इस बार साल की शुरुआत के साथ ही इस राशि पर महादेव की कृपा होगी, इसके प्रभाव से कर्क राशि वालों के सभी काम अपने आप बनते चले जाएंगे. किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी. जीवन में सुख समृद्धि आने के साथ ही समान में मान सम्मान बढ़ेगा. शिवरात्रि पर व्रत करने से भाग्य चमक जाएगा.
सिंह राशि
इस बार साल की पहली मासिक शिवरात्रि मंगलवार के दिन 9 जनवरी 2024 को रहेगी. इस शिवरात्रि पर सिंह राशि वालों को महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. उनकी कृपा से आपके सभी रुके हुए काम बन जाएंगे. जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी. इस दिन महादेव पर जल अर्पित करने के साथ ही शिवरात्रि का व्रत रखने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. करियर में तरक्की के पथ पर आगे बढ़ते जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नये साल के पहले महीने में इस दिन होगी मासिक शिवरात्रि, इन राशियों पर होगी भोलेनाथ की कृपा