शादी के बाद लड़कियां माता-पिता का घर छोड़कर ससुराल चली जाती हैं. बेटी को कष्ट न हो इसके लिए पैतृक घर से तरह-तरह की चीजें भेजी जाती हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार कुछ चीजें नहीं लानी चाहिए, क्योंकि माना जाता है ये चीजें घर की सुख और शांति को भंग कर देती हैं. इन चीजों को हमेशा खरीदकर ही लाना चाहिए.
कभी न लाएं पापा के घर से ये चीजें
1-पैतृक घर से ससुराल में चाकू, कैंची, सुई जैसी नुकीली वस्तुएं नहीं लानी चाहिए. इससे वैवाहिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
2-पूजा के लिए दीपक-पात्र, विशेषकर वह जो माता द्वारा उपयोग किया जाता हो, पैतृक घर से नहीं लाना चाहिए. इससे लक्ष्मी की कृपा कम होती है और आर्थिक परेशानियां आती हैं.
3-पैतृक घर से झाड़ू नहीं लानी चाहिए. इससे ससुराल में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. सफाई का कोई सामान नहीं लाना चाहिए.
4-चावल मापने का बर्तन पैतृक घर से नहीं लाना चाहिए. इससे ससुराल में आर्थिक परेशानी हो सकती है.
5-पैतृक घर से लौकी, पालक, मुण्डा जैसी तैसा चीजें नहीं लानी चाहिए. इससे दोनों परिवारों में परेशानी हो सकती है.
6-पैतृक घर से गीले कपड़े और मांस आदि भोजन नहीं लाना चाहिए. इससे दोनों परिवारों में परेशानी हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)
- Log in to post comments
शादीशुदा लड़कियों मायके कभी नहीं लानी चाहिए ये चीजें, बसा-बसाया घर बर्बाद हो जाएगा