Margshirsh Purnima 2024: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि सबसे महत्वपूर्वण तिथियों में से एक है. इस दिन लक्ष्मी नारायण की जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति के सभी पाप और कष्ट नष्ट हो जाते हैं. घर में सुख शांति का वास होता है. पूर्णिमा तिथि पर कुछ मंत्रों का विशेष जाप करने से करियर में आ रही है बाधाएं दूर हो जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं वो मंत्र, जिनका पूर्णिमा तिथि पर जाप करने से मात्र से जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें इन मंत्रों का जाप
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर कम से कम 108 बार इन मंत्रों का जाप करने से भगवान के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी. भगवान भक्त की हर मनोकामना को पूर्ण कर देंगे.
ॐ श्री विष्णु महाराजाय नमः"
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा:
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये
ॐ ऐं क्लीं सौमाय नामाय नमः
लक्ष्मी नारायण नम:
ॐ सूर्याय नमः"
ॐ भास्कराय नमः"
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम्भ र्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्"
इस दिन है मार्गशीर्ष पूर्णिंमा
इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसंबर 2024 को है. इस दिन सुबह स्नान के बाद भगवान का ध्यान करें. उनके सामने देशी घी का दीपक जलाने के साथ ही भोग फल फूल अर्पित करें. भगवान को उनका प्रिय भोग लगाने के बाद मनोकामना पूर्ति की कामना करें.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा का महत्व
इस दिन लक्ष्मी नारायण और देवी पार्वती की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख-शांति और सकारात्मकता बनी रहती है. जीवन में आ रही सभी बाधाएं भी दूर होती हैं. साथ ही घर परिवार में लड़ाई-झगड़े नहीं होते हैं. इसके अलावा व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें इन मंत्रों का जप, करियर में सफलता के साथ जीवन में मिलेगी सुख शांति