डीएनए हिंदी: Margasirsha Month 2022 Upay- मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है, 9 नवंबर से इस माह का आगाज हो गया. इस माह को श्रीकृष्ण का माह कहते हैं. वैदिक काल में इस माह का विशेष महत्व है. इस माह में भगवान कृष्ण और विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है, इससे भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.  इस महीने में कई ऐसे काम हैं जो करने से भगवान कृष्ण और विष्णु दोनों प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जो हमें नहीं करने चाहिए. 

ऐसी मान्यता है कि इन दिनों कोई भी शुभ और मंगल कार्य नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि कुछ तिथियां ऐसी हैं जिस दौरान कोई शुभ कार्य करने से धन,वंश और सम्मान की हानि होती है, जीवन में कष्ट गहरा आता है. 

यह भी पढ़ें- मार्गशीर्ष अमावस्या कब, शुभ मुहूर्त, पूजा कैसे करें, क्या है स्नान-दान का महत्व

क्या करें और क्या ना करें (Upay)

  • इस माह में पड़ने वाली सप्तमी और अष्टमी को मास शून्य तिथि कहते हैं. इसलिए इन तिथि पर कोई शुभ कार्य ना करें 
  • मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष के महीने में जीरे का सेवन नहीं करना चाहिए. 
  • मार्गशीर्ष माह में सात्विक भोजन करें, तामसिक भोजन या मांसाहार भोजन से दूर रहें, कोई नशीले पदार्थ का सेवन ना करें 
  • इस महीने में शाम के समय पूजा-उपासना करें, इसके शुभ परिणाम मिलते हैं
  • मार्गशीर्ष माह में संध्याकाल में तुलसी जी के पास दीपक जरूर जलाएं
  • इस माह में शंख में कच्चा दूध भरकर विष्णु भगवान का अभिषेक करने से मनचाहा फिल मिलता है 
  • चांदी के दान से वीर्य की वृद्धि होती है, वहीं अन्न दान करने का सर्वाधिक महत्व बताया गया है
  • इस माह में किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. अगर स्नान करना संभव नहीं है तो घर पर ही पानी की बाल्टी में गंगाजल डालकर स्नान करें
  • मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाले हर गुरुवार को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार इस महीने मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं, जिस घर में पूजा-पाठ होती हैं वहां उनका निवास होता है और उनकी कृपा बरसती है 
  • साथ ही इस महीने जो व्यक्ति एक समय भोजन करने और गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन करता है, उसे सभी प्रकार के रोग व पाप से मुक्त हो जाता है.

यह भी पढे़ं- काल भैरव जयंती के दिन करें ये उपाय तो शिव होंगे प्रसन्न 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी

Url Title
margasirsha month 2022 date upay kya karein kya na karein anna daan ka mahatva
Short Title
मार्गशीर्ष माह में करें अन्न दान, कृष्ण होंगे प्रसन्न, भूल से भी ना करें ये काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
margasirsha maah 2022 upay krishna month kya kare
Date updated
Date published
Home Title

Margasirsha Month Upay: इस माह में करें अन्न दान, कृष्ण होंगे प्रसन्न, भूल से भी ना करें ये काम