डीएनए हिंदी: (Mango Leaves Jyotish Upay) आम का पेड़ मंगल का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि पूजा पाठ से लेकर हवन सामग्री में आम की लकड़ियों और पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में कुछ उपाय भी बताये जाते हैं, जिन्हें करने से ही पुराने से पुरानी चल रही धन की किल्लत और कर्ज खत्म हो जाएगा. धन की देवी मां लक्ष्मी घर में सुख संपत्ति के भंडार भरेगी.
आम के पेड़ की लड़कियों से लेकर उसकी पत्तों का बहुत महत्व होता है. यह घर में नकारात्मकता को आने से रोकता है. आम के पत्तों को एक कलावे में बांधकर घर के दरवाजे पर लगाने से बाधा या समस्याओं का अंत हो जाता है. घर में सुख शांति का वास होता है.
इन उपायों को करते ही दूर हो जाएंगी समस्याएं
जल और कलश
आम के पत्तों को कलश के जल में रखकर उसके उपर नारियल को चुनरी में लपेटकर रख दें. इसके बाद मां लक्ष्मी जी की पूजा करें. ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं. घर में सुख संपत्ति देती हैं.
धन धान्य में होगी बरकत
गणेश जी की मूर्ति के आसपास आम के पत्ते रख दें. साथ ही मंदिर को आम के पत्तों से सजा दें. ऐसा करने से घर में धन धान्य बना रहेगा .
Vastu Tips: अपराजिता का पौधा लगाने से मिलते हैं कई लाभ, जान लें इसे इसके वास्तु नियम और सही दिशा
सफलता के लिए
अगर कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है. तो शनिवार के दिन आम के पेड़ को प्रणाम करें. इसे सफलता में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी. इसे दिन दोगुनी सफलता मिलती जाएगी.
आम के पेड़ को चढ़ाएं जल
करियर से लेकर धन के आवक में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आम के पेड़ को प्रणाम करें. इसके साथ पेड़ की जड़ में जल भी डालें. घर के आसपास आम का पेड़ न होने पर फल की भी इसी तरह से प्रणाम और जल दे सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आम के पत्ते के ये उपाय करते ही खत्म हो जाएगी धन की किल्लत, घर में आएगी सुख समृद्धि