डीएनए हिंदी: मंगलवार के दिन को बजरंगबली की पूजा-अर्चना (Lord Hanuman Puja) के लिए विशेष माना जाता है. मंगलवार का दिन पूरी तरह से हनुमान जी (Hanuman Ji) को समर्पित होता है. इस दिन आप हनुमान जी (Hanuman Ji) को प्रसन्न करके शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं. मंगलवार को कुछ खास उपाय (Mangalwar Ke Upay) करने से घर में सुख-शांति आती है और व्यापार में भी लाभ होता है. इतना ही नहीं बजरंगबली की कृपा (Bajrangbali) आपको अनजाने खतरों से भी दूर रखती है. तो चलिए प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि बजरंगबली की कृपा (Bajrangbali Ki Kripa) पाने और व्यापार में लाभ के लिए किन उपायों (Mangalwar Ke Upay) को करना चाहिए.
मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay)
- कहीं उधार में आपका पैसा फंसा हुआ है को आपको हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाना चाहिए. साथ ही आपको 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' इस मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपका रूका हुआ पैसा मिल जाएगा.
- आर्थिक रूप से परेशान है तो हनुमान जी की पूजा करें और घी का दीपक जलाएं. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
- ज्यादा खर्चों के चलते आपके पास पैसा नहीं बचता है तो आपको खर्च कम करने के लिए चीड़ के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए. ऐसा करने से खर्चों पर काबू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - Ram Navami 2023 date: कब मनेगी रामनवमी, शुभ संयोग में पूजा से मिलेगा लाभ, जान लें पूजा की सही विधि और मुहूर्त
- घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए आपको एक फिटकरी के टुकड़े को घर के दरवाजे पर रखना है. जब यह काला पड़ जाए तो इसे फेंक दें ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहेगी.
-व्यापार में घाटा होने की स्थिति में एक कटोरी में हरे मोटे मूंग को लें और इसे दिन भर नमक के पानी में भिगोएं. इसे साफ पानी में धोकर किसी जानवर को खिला दें. मंगलवार के दिन इस उपाय को करने से व्यापार में लाभ होगा. यदि किसी की बुरी नजर आपके व्यापार पर होगी तो इससे उसका भी समाधान हो जाएगा.
- मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, मूंगफली और चना खिलाएं. आप इस दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए किसी गरीब और भिखारी को भोजन भी करा सकते हैं. करीब 11 मंगलवार तक इस उपाय को करने से आपकी आय में बढ़ोतरी हो जाएगी.
- दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति के लिए आपको मंगलवार के दिन इस खास उपाय को करना चाहिए. यदि आपके दाम्पत्य जीवन में उदासी छा गई है तो सूखा नारियल, पीला सिन्दूर, चमेली का तेल लें. चमेली का तेल मिलाकर सिन्दूर गिला करें और उससे नारियल पर स्वस्तिक बनाकर हनुमान जी को नारियल अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा होगा.
यह भी पढ़ें - Sheetala Puja : आज है शीतला सप्तमी, कल शीतला अष्टमी पर पूजा जाएगा बसोड़ा, जानें शीतला पूजा का महत्व
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मंगलवार को करें ये खास उपाय, बजरंगबली की कृपा से आर्थिक तंगी और व्यापार की बाधाएं होंगी दूर