Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन बजरंगबली के विशेष माना जाता है. यह उनका सबसे प्रिय दिन होता है. इसमें उनकी पूजा अर्चना करने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते है. उनकी कृपा प्राप्ति होती है. वहीं व्यक्ति के सभी संकट और कष्ट मिट जाते हैं. अगर आप भी जीवन में परेशानी, तंगी और संकटों से परेशान हैं तो मंगलवार को देर रात 2 बजकर 38 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा. इसमें कुछ उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को कर आप जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं तो आइए जानते हैं वो उपाय, जिन्हें आजमाकर आप मुश्किल से मुश्किल समस्या से निकल सकते हैं...
अगर आपके करियर को आगे बढ़ाने में बाधा आ रही है. जीवन में तंगी और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो मंगलवार के दिन आंवले के पेड़ को प्रणाम करें. इसके बाद जड़ में जल अर्पित करें. अगर आपके आसपास आंवले का पेड़ नहीं है तो इसकी तस्वीर लगाकर भी ऐसा कर सकते हैं. इससे आपकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
अगर आप सांसरिक सुख पाना चाहते हैं, लेकिन खूब मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो मंगलवार के दिन भरणी नक्षत्र के में स्नान करें. इसके बाद अपने माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें. साथ ही मंदिर में रूई से बनी 51 बाती का दान करें. ऐसा करने से जीवन में चल रही समस्याएं और बाधाएं दूर हो जाएंगी. सांसरिक सुखों की प्राप्ति होगी.
अगर आप अपने व्यवहार को प्रभावशिल बनाना चाहते हैं. किसी को प्रभावित करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन पानी में थोड़ा सा दही डालकर स्नान करें. साथ ही हनुमान जी के मंदिर में कपूर का दान करें. ऐसा करने से लोग आप से खुद ब खुद इंप्रेस होंगे.
वैवाहिक जीवन अशांति और तनाव बना रहता है तो परेशान न हो. मंगलवार के दिन आप मंदिर में आंवले का फल या आंवले का मुरब्बा दान कर दें. इसके बाद हनुमान जी के सामने हाथ जोड़कर अपने वैवाहिक जीवन में मिठास भरने गुहार लगाएं. ऐसा करने से बजरंगबली आपकी प्रार्थना स्वीकार करेंगे.
आप किसी भी चीज को पाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. इसके बाद भी उसकी प्राप्ति नहीं हो पा रही है. तो परेशान न हो. मंगलवार के दिन किसी भी मंदिर के भीरत प्रांगण या बाग बगीचे में आंवले का पेड़ लगा दें. उसकी देखभाल भी करें. ऐसा करने से आप जो भी प्राप्त करना चाहते हैं. उसकी प्राप्ति जल्द हो जाएगी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मंगलवार को इस नक्षत्र में करें ये खास उपाय, खत्म हो जाएगी जीवन की हर समस्या