Mangal Kavach: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए खास होता है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर हो उन्हें मंगलवार को मंगल देव की पूजा करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल के दिन मंगल कवच का पाठ करना शुभ (Mangal Kavach Benefits) माना जाता है.
मंगलवार को व्रत करना चाहिए और पूरी श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. बजरंगबली की पूजा से दुख, संकट, भय और कष्टों से मुक्ति मिलती है. मंगलवार को पूजा के दिन मंगल स्त्रोत का पाठ (Mangal Stotra) अवश्य करें.
मंगल ग्रह कवच (Mangal Kavach Lyrics)
अस्य श्री मंगलकवचस्तोत्रमंत्रस्य कश्यप ऋषिः
अनुष्टुप् छन्दः, अङ्गारको देवता
भौम पीडापरिहारार्थं जपे विनियोगः
रक्तांबरो रक्तवपुः किरीटी चतुर्भुजो मेषगमो गदाभृत्
धरासुतः शक्तिधरश्च शूली सदा ममस्याद्वरदः प्रशांतः
अंगारकः शिरो रक्षेन्मुखं वै धरणीसुतः
श्रवौ रक्तांबरः पातु नेत्रे मे रक्तलोचनः
नासां शक्तिधरः पातु मुखं मे रक्तलोचनः
भुजौ मे रक्तमाली च हस्तौ शक्तिधरस्तथा
वक्षः पातु वरांगश्च हृदयं पातु लोहितः
कटिं मे ग्रहराजश्च मुखं चैव धरासुतः
जानुजंघे कुजः पातु पादौ भक्तप्रियः सदा
सर्वण्यन्यानि चांगानि रक्षेन्मे मेषवाहनः
या इदं कवचं दिव्यं सर्वशत्रु निवारणम्
भूतप्रेतपिशाचानां नाशनं सर्व सिद्धिदम्
सर्वरोगहरं चैव सर्वसंपत्प्रदं शुभम्
भुक्तिमुक्तिप्रदं नृणां सर्वसौभाग्यवर्धनम्
रोगबंधविमोक्षं च सत्यमेतन्न संशयः
इति श्रीमार्कण्डेयपुराणे मंगलकवचं संपूर्णं
आज है शीतला अष्टमी, जानें माता की पूजा अर्चना की विधि, मिलेगा धन धान्य और आरोग्य का आशीर्वाद
मंगल स्त्रोत पाठ
रक्ताम्बरो रक्तवपु: किरीटी, चतुर्मुखो मेघगदो गदाधृक
धरासुत: शक्तिधरश्च शूली, सदा मम स्याद वरद: प्रशान्त:
धरणीगर्भसंभूतं विद्युतेजसमप्रभम
कुमारं शक्तिहस्तं च मंगलं प्रणमाम्यहम
ऋणहर्त्रे नमस्तुभ्यं दु:खदारिद्रनाशिने
नमामि द्योतमानाय सर्वकल्याणकारिणे
देवदानवगन्धर्वयक्षराक्षसपन्नगा:
सुखं यान्ति यतस्तस्मै नमो धरणि सूनवे
यो वक्रगतिमापन्नो नृणां विघ्नं प्रयच्छति
पूजित: सुखसौभाग्यं तस्मै क्ष्मासूनवे नम:
प्रसादं कुरु मे नाथ मंगलप्रद मंगल
मेषवाहन रुद्रात्मन पुत्रान देहि धनं यश:
दूर होगा मांगलिक दोष
कुंडली में मांगलिक दोष होने पर शादी में बाधाएं आती हैं. इसे दूर करने के लिए मंगल कवच का पाठ करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल के होने पर यह दोष लगता है. यदि व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष है तो उसे मंगलवार के दिन पूजा के समय मंगल कवच का पाठ जरूर करना चाहिए.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
मंगलवार की पूजा में जरूर करें मंगल कवच का पाठ, दूर होगा मांगलिक दोष और बनेंगे शादी के योग