डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद गोचर (Grah Gochar 2023) कर राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करते हैं. शास्त्रों के अनुसार किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशि के जातकों का जीवन प्रभावित होता है. अब आने वाली 13 मार्च 2023 को मंगल ग्रह भी गोचर (Mangal Gochar 2023) करने वाले हैं. मंगल के इस गोचर (Mangal Gochar 2023) से सभी राशि के जातकों का जीवन प्रभावित होगा लेकिन मंगल का यह राशि परिवर्तन (Mangal Grah Rashi Parivartan 2023) कई राशियों के लिए बहुत ही लाभकारी (Mangal Gochar Benefits) साबित होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि मंगल ग्रह (Mangal Grah) के गोचर से किन राशि के जातकों को लाभ होगा.
मंगल गोचर 2023 (Mangal Gochar 2023)
मंगल ग्रह 13 मार्च 2023 को सुबह 4 बजकर 3 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. मंगल ग्रह का ग्रहों के राजकुमार बुध की राशि मिथुन में प्रवेश कई राशि जातकों के लिए बहुत ही शुभ और लाभकारी होगा. मंगल के इस राशि परिवर्तन से 4 राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है.
मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह का गोचर शुभ होने वाला है. यह आपके लिए खुशियां लेकर आएगा और आपके व्यापार में भी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. सभी परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी और आपके रिलेशनशिप में नयापन आ सकता है.
यह भी पढ़ें - Budh Gochar 2023: बुध गोचर से बनेगा बुधादित्य राजयोग, इन तीन राशि की खुेलगी किस्मत और मिलेगा छप्पर फाड़कर धन
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
मंगल ग्रह के गोचर का आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान आपके रूके हुए काम पूरे होंगे और वसीयत आदि से जुड़े मामले भी सुलझ जाएंगे. आपकी लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े किसी अनुभवी व्यक्ति से आपको मार्गदर्शन मिल सकता है.
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि के जातकों की इस दौरान अच्छे पैकेज वाली नौकरी लग सकती है. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं उन्हें भी मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से सफलता मिल सकती है. आपको कारोबार में भी नई उपलब्धियां मिल सकती हैं.
तुला राशि (Libra Zodiac)
मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव तुला राशि के जातकों पर भी पड़ेगा आपको पुराने किए गए किसी निवेश से लाभ मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा और आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएगी. आपकी धार्मिक आयोजन में हिस्सेदारी हो सकती है साथ ही आपकी पुराने दोस्तों से भी मुलाकात हो सकती है.
यह भी पढ़ें - Amalaki Ekadashi 2023: कब मनाई जाएगी आमलकी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मार्च में मंगल ग्रह का होगा गोचर, इन 4 राशि के जातकों की बदल जाएगी तकदीर