डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में मंगल ग्रह (Mangal Grah) विराजमान हो, तो ऐसे जातक मांगलिक (Manglik) कहलाते हैं. कुंडली में मंगल दोष (Mangal Dosh) होने पर व्यक्ति के विवाह में कई अड़चनें आती है. इसके अलावा ऐसे जातक को गुस्सा भी अधिक आता है. मांगलिक दोष वाले जातक का विवाह किसी मांगलिक दोष (Manglik Marriage) वाले लड़के या लड़की से ही होता है. वहीं, अगर ऐसे जातक का विवाह गैर मांगलिक लड़का या लड़की से करा दिया जाए, तो उनके वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं, यहां तक कई बार क्लेश (Mangal Dosh Effects) की वजह से जीवनसाथी से अलग होने की नौबत आ जाती है. चलिए जानते हैं मांगलिक दोष के  प्रभाव और उसके उपाय के बारे में. 

मांगलिक दोष का प्रभाव (Mangal Dosh Ke Prabhav) 

विवाह में देरी 

मंगल दोष के प्रभाव से ऐसे जातकों के विवाह में देरी होती है, या शादी टूट जाती है. वहीं, अगर विवाह हो भी जाता है तो जीवनसाथी से तालमेल का अभाव रहता है.

यह भी पढ़ें: जानिए किस उंगली में पहना जाए किस ग्रह के लिए कौन सा रत्न

मांगलिक विवाह

मांगलिक का विवाह मांगलिक से करने पर एक दूसरे की इच्छा पूरी करते हैं और अच्छी तरह से साथ निभाते हैं.

कार्य के प्रति जुनून

मंगल ग्रह का प्रभाव अधिक होने से इन्हें बात-बात पर जल्दी गुस्सा आता है. इसके अलावा ऐसे जातक कार्य के प्रति काफी जुनूनी स्वभाव के होते हैं. 

कामुकता

कुंडली में मंगल ग्रह भारी होने से जातकों पर इसका विशेष प्रभाव रहता है. मंगल ग्रह के प्रभाव से ऐसे जातकों में कामुकता ज्यादा होती है. काम की इच्छा अधिक होने के कारण मांगलिक व्यक्तियों का विवाह मांगलिक से किया जाता है. 

क्लेश का कारण

मंगल ग्रह का कुंडली के सातवें भाव में होना अशुभ माना जाता है. क्योंकि मंगल की यह स्थिति पति और पत्नी के बीच अहम के टकराव, तनाव, झगड़ा, तलाक आदि का कारण बनती है.

मांगलिक दोष के उपाय (Manglik Dosh Upay)

शिव और हनुमान जी की उपासना करें

मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए मांगलिक लोगों को भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा-आराधना करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Mole Sign: शरीर पर इस जगह है तिल तो अचानक होगा भाग्योदय  

मूंगा धारण करें

मांगलिक दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मंगल का रत्न यानी मूंगा धारण करना चाहिए.

इन चीजों का दान करें

मांगलिक लोगों को गेहूं, मसूर की दाल, तांबा, सोना, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल चंदन, केसर, कस्तुरी, भूमि आदि का दान करना चाहिए.

हनुमान चालीसा का पाठ करें

मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

ऐसे करें स्नान 

पानी में लाल चंदन या थोड़ा सा कुंकुम पा‌उडर मिलाकर स्नान करे

मंगल यंत्र की स्थापना करें

मंगल दोष को दूर करने के लिए घर में मंगल यंत्र की स्थापना करें और रोज इसकी पूजा करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Url Title
mangal dosh create troubles in marriage know what astrology says manglik non manglik marriage mangal dosh upay
Short Title
कुंडली में मंगल दोष से शादी-विवाह में आती है अड़चन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mangal Dosh
Caption

कुंडली में मंगल दोष से शादी-विवाह में आती है अड़चन

Date updated
Date published
Home Title

कुंडली में मंगल दोष से शादी-विवाह में आती है अड़चन, इन उपायों को करने से दूर होगा दुष्प्रभाव