डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के त्योहार का विशेष महत्व होता है. मकर संक्रांति का त्योहार देश के सभी हिस्सों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. सभाी हिस्सों में इस त्योहार को अलग अलग तरह से मनाया जाता है. उत्तर भारत में इस त्योहार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के नाम से जाना जाता है वहीं गुजरात में इस त्योहार को उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग पतंगबाजी करके इस त्योहार को मनाते हैं.
सूर्य का राशि परिवर्तन
मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के दिन सूर्य का राशि परिवर्तन होता है. इस दिन सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं. सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं उसे उसी के नाम से जाना जाता है. जनवरी में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर दान करना शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) पर कई चीजों का दान करना आपको धनवान बनाता है. आज हम आपको बताते हैं कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) पर किन चीजों का दान करना शुभ होता है.
कंबल का दान
ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन कंबल का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप इस दिन आप गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल का दान करते हैं तो आपको राहु के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें- Sagittarius Yearly Horoscope 2023: धनु राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानें करियर, कारोबार , कमाई तक सब कुछ
कपड़ों का दान
मकर संक्रांति पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को कपड़ों का दान करना भी शुभ होता है. नए कपड़ों का दान करने से आपको लाभ मिलता है. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पुराने और इस्तेमाल किए कपड़ों का दान न करें.
खिचड़ी का दान
मकर संक्रांति पर काली उड़द की दाल और चावल का दान भी किया जाता है. मकर संक्रांति को विशेष रूप से खिचड़ी पर्व के नाम से ही मनाया जाता है. उड़द की दाल का दान करने से आपको शनि दोष से मुक्ति मिलती है क्योंकि उड़द का संबंध शनि देव से होता है.
घी का दान
मकर संक्रांति पर घी का दान करना भी शुभ माना जाता है. घी को गुरु और सूर्य से संबंधित माना जाता है. मकर संक्रांति पर घी दान करने से करियर में सफलता मिलती है और भौतिक सूखों की प्राप्ति होती है.
गुड़ का दान
मकर संक्रांति पर गुड़ का दान करने से आपको शनि, गुरु और सूर्य तीनों के दोषों से मुक्ति मिलती है. गुड़ को भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति का प्रिय माना जाता है.
तिल का दान
मकर संक्रांति के त्योहार को तिल संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति पर तिल दान का विशेष महत्व होता है. अगर आप ब्राह्मणों को तिल दान करते हैं तो आपको शनि दोष से मुक्ति मिलती है. मकर संक्रांति पर सूर्य देव, शनिदेव और भगवान विष्णु की तिल से पूजा की जाती है.
यह भी पढ़ें- Libra Yearly Horoscope 2023: तुला राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानें करियर, कारोबार , कमाई तक सब कुछ
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान बनाएगा धनवान, चमक जाएगी आपकी किस्मत