डीएनए हिंदी: महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) का पर्व आज यानी18 फरवरी 2023 को है. इस दिन शिव भक्त शिव जी की पूजा (Shiv Puja) करते हैं और मंदिरों में जाकर भोलेनाथ को जल अर्पित कर व विधि विधान से पूजा कर शिव जी को प्रसन्न करते हैं. किसी व्रत या पर्व के दौरान शुभ मुहूर्त में पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
शिवरात्रि (Shivratri) पर निशिता काल में पूजा का महत्व होता है. अगर आप महाशिवरात्रि पर निशिता काल में पूजा करना चाहते हैं तो इसका शुभ मुहूर्त रात को 12 बजकर 9 मिनट से 1 बजे तक रहेगा. आप इस मुहूर्त में निशिता काल की पूजा कर सकते हैं हालांकि महाशिवरात्रि पर पूजा का मुहूर्त पूरा दिन रहेगा.
साल में इन 4 रात्रियों का होता है विशेष महत्व
शास्त्रों के अनुसार, हिंदू धर्म में साल की चार रातों को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इनमें एक महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) भी है. इन रातों को भक्ती साधना का विशेष महत्व होता है. इन चार रातों में पहली महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023), दूसरी रात्रि होलिका दहन की रात, तीसरी रात दीपावली की होती है और एक दशहरे की रात्रि को भी शुभ माना जाता है. इन चारों में से पहली रात्रि यानी महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है. महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि की शुरूआत 18 फरवरी की रात को 8 बजकर 2 मिनट पर हो जाएगी. यह तिथि 19 फरवरी की शाम को 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी.
यह भी पढ़ें - Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर शिव पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, शिव के नाराज होने से बढ़ सकता है दुर्भाग्य
महाशिवरात्रि 2023 पर पूरे दिन होगा शिव पूजा का मुहूर्त (Mahashivratri 2023 Shiv Puja Muhurat)
- महाशिवरात्रि के दिन निशिता काल में पूजा का महत्व होता है. हालांकि शिव पूजा की मुहूर्त इस साल महाशिवरात्रि पर पूरे दिन होगा.
- महाशिवरात्रि पर आपको गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से गरीबी दूर होती है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
- जिन लोगों को जोड़ों या गठिया के दर्द की समस्या हो उन्हें महाशिवनरात्रि पर बीज मंत्र का सवा लाख बार जाप करना चाहिए.
शिव पूजा के दौरान ये उपाय करने से आपको दर्द से राहत मिलेगी.
- शत्रुओं से परेशान हैं तो आपको शिव पूजा के दौरान गोमती चक्र पर नाम लिखकर शिव जी को अर्पित करना चाहिए. इस उपाय को करने से शत्रुओं की मनोदशा कमजोर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें -Mahashivratri 2023 Date: 18 या 19 फरवरी किस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, यहां देखे सही तारीख और मुहूर्त
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा का पूरे दिन रहेगा मुहूर्त