डीएनए हिंदी: शिव भक्तों को महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) पर भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं. देवी पार्वती और भगवान शिव जी की पूजा से उनकी कृपा बनी रहती है. आपको महाशिवरात्रि पर शिव पूजा (Mahashivratri Shiv Puja 2023) के समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप शिव पूजा (Shiv Puja 2023) में गलतियां करते हैं तो भगवान शिव नाराज हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने वाले है जिनका आपको शिव पूजा के दौरान विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

शिव पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां (Mahashivratri 2023 Shiv Puja Niyam)
1. शिव पूजा के समय आपका मुंह हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस बात का भी ध्यान रखें कि कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा न करें. शिवलिंग की जलधारी को लाघां नहीं जाता है ऐसा करना महापाप माना जाता है. 
2. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शिव जी पर कभी भी हल्दी, मेंहदी और कुमकुम न चढ़ाएं. शिव जी को यह सभी चीजें अर्पित करने की मनाही है. साथ की केतकी, कुंद और शिरीष और कपित्थ के फूल चढ़ाना भी शिव पूजा में वर्जित माना जाता है. शिवपुराण में केतकी फूल न चढ़ाने के बारे में बताया हुआ है.

यह भी पढ़ें - Khatu Shyam Mela 2023: 22 फरवरी से शुरू होगा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला, जानें किन बातों का रखा जाएगा विशेष ध्यान

3. भगवान शिव का अभिषेक कभी भी शंख से नहीं करना चाहिए. धर्म ग्रथों में ऐसा करने की मनाही है. शिवपुराण के अनुसार, शंख से शिव जी को जल चढ़ाना अशुभ होता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 
4. पूजा में कभी भी कटे-फटे फूल और पत्तों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शिव जी को हमेशा ताजा फूल और पत्ते चढ़ाएं. बेल पत्र भी कटा-फटा नहीं होना चाहिए. आप एक बार उपयोग किए बेल पत्र का दूबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बार चढ़ाए गए बेल पत्र को दूबारा धोकर चढ़ा सकते हैं. 
5. शिव पूजा के दौरान शिवलिंग पर अर्पित किए जाने वाले फूल-पत्तों को निर्माल्य कहते हैं. शिव पूजा के बाद इस निर्माल्य को किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए. कभी गलती से भी पूजा के इन फूल-पत्तों यानी निर्माल्य को अपमानित न करें. ये सभी चीजें पूजनीय होती हैं. 

यह भी पढ़ें - Hindu Nav Varsh 2023: जानिए किस दिन है हिंदू नव वर्ष, इसी दिन शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mahashivratri 2023 lord shiva shivratri worship rules never do these mistakes during shiv puja
Short Title
महाशिवरात्रि पर शिव पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकता है दुर्भाग्य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahashivratri 2023
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

महाशिवरात्रि पर शिव पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, शिव के नाराज होने से बढ़ सकता है दुर्भाग्य