डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में भगवान शिव (Lord Shiva) को पूजा जाता है. भगवान शिव की पूजा और शिवलिंग पर एक लौटा जल चढ़ाकर भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए खास होता और हर महीने की शिवरात्री (Masik Shivratri) का भी विशेष महत्व होता है. साल में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष (Falgun Month Maha Shivratri) की चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्री (Maha Shivratri) मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और इस व्रत से सौभाग्य प्राप्त होता है.
महाशिवरात्रि मुहूर्त 2023 (Maha Shivratri Muhurat 2023)
पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएंगी. महाशिवरात्रि चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. चतुर्दशी तिथि 17 जनवरी को 8 बजकर 2 मिनट से शुरू होगी और 18 फरवरी को शाम 4 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी. सूर्योदय तिथि को महत्व देते हुए महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा.
महाशिवरात्रि 2023 तिथि और शुभ मुहूर्त
फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि- 17 फरवरी की रात 8 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर 18 फरवरी की शाम 4 बजकर 18 मिनट तक
तिथि- 18 फरवरी 2023, शनिवार
निशीथ काल पूजा मुहूर्त - Nishith Kaal Puja Muhurat
19 फरवरी की रात 12 बजकर 16 मिनट से 1 बजकर 6 मिनट तक
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - शाम 06 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 35 मिनट तक
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय - दोपहर 09 बजकर 35 मिनट से तड़के 12 बजकर 39 मिनट तक
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - 19 फरवरी को तड़के 12 बजकर 39 मिनट से 03 बजकर 43 मिनट तक
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा का समय - 19 फरवरी सुबह 3 बजकर 43 मिनट से 06 बजकर 47 मिनट तक
पारण मुहूर्त - Paran Muhurat
महाशिवरात्रि व्रत का पारण मुहूर्त 19 फरवरी को सुबह 6 बजकर 57 मिनट से दोपहर 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
यह भी पढ़ें - Gemini-Leo-Scorpio Daily Horoscope: आज मिथुन-सिंह वाले मन भटकने से रोकें, वृश्चिक क्रोध पर रखें नियंत्रण
महाशिवरात्रि पूजा विधि 2023 (Maha Shivratri Puja Vidhi 2023)
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इनकी पूरे विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. महाशिवरात्रि का व्रत करने से भी भोलेनाथ प्रसन्न होकर आशिर्वाद देते हैं. महाशिवरात्रि के दिन व्रत और पूजा करने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है साथ ही विवाह के योग भी बनते हैं. लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए भगवान शिव को जल चढ़ाती है और पूजा करती है. महाशिवरात्रि का व्रत करने से जीवन के दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज महाशिवरात्रि पर बन रहा है अद्भुत योग, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व