डीएनए हिंदी: भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से महालक्ष्मी के 16 दिन के व्रत शुरू होते हैं. ये अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक होते हें. इस साल यह तिथि 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2023 तक यानी आज समापन हुई है. ऐसे में महालक्ष्मी के आखिरी दिन में कुछ एक उपाय करने से माता को प्रसन्न किया जा सकता है. इसे माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आज महालक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही उनकी उपासना करना बेहद शुभ होता है. व्रत रखना भी बेहद शुभ होता है, लेकिन व्रत नहीं कर पाएं हैं. तब भी सच्चे मन से माता की पूजा और उपाय करने से महालक्ष्मी सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं.
आज के दिन महालक्ष्मी व्रत का आखिरी दिन होने के साथ ही बेहद शुभ तिथि है. इसकी वजह महालक्ष्मी का आखिरी व्रत शुक्रवार के दिन होना है. यह दिन माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है. इसी दिन मां स्तृति और वंदना भी की जाती है. अगर आप व्रत नहीं भी रख पाएं हैं तो इस दिन सिर्फ उपाय करने से ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
यह है शुभ मुहूर्त, पूजा करने पर मिलेगा 16 व्रत का फल
महालक्ष्मी के समापन पर शुक्रवार के साथ ही दिन परिघ और योग सर्वार्थ सिद्धि बन रहे हैं. ऐसे में विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करने पर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. महालक्ष्मी की पूजा के आज 2 शुभ मुहूर्त हैं. सुबह 06 बजकर 9 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक. वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त निशिता काल में रात 11 बजकर 45 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.
महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
-आज महालक्ष्मी का यह एक उपाय करने से माता प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगी. पूजा के लिए सुपारी और चांदी का सिक्का हाथ में लेकर बैठे. इसके साथ ही 'ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये दूरये स्वाहा' मंत्र का 108 बार जप करें. माता के मंत्र का जाप करने के बाद सुपारी और सिक्के को अपने पर्स में रख लें. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है. घर में इनकम के नए सोर्स बनते हैं.
-महालक्ष्मी को सबसे प्रिय पलाश के फूल होते हैं. इसलिए आज के दिन महालक्ष्मी को पलाश का फूल अवश्य अर्पित करें. इसके बाद एकाक्षी नारियल के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या जहां भी आप धन रखते हैं. वहां पर रख दें. इसे मां लक्ष्मी का वास होता है. घर में चल रही परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
-आज के दिन महालक्ष्मी का व्रत करने के साथ ही माता रानी को उनकी पसंदीदा चावल की खीर का भोग लगाएं. इसके बाद खीर को 7 से 11 कन्याओं में बांट दें. इसे नौकरी, व्यापार और धन से जुड़े कामों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महालक्ष्मी व्रत के दिन करें ये अचूक टोटके, खुद चलकर घर आएंगी माता लक्ष्मी, नहीं रहेगी धनधान्य की कमी