Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. यह दुनिया भर का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है. इसमें देश के अलावा दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं. महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने संभावना है. प्रयागराज के बाद अगला कुंभ मेला कहां और कब लगेगा. इसको लेकर भी लोग जानना चाहते हैं. अगर आप भी अगला कुंभ कब लगेगा, कितने दिना का लगेगा और कहां पर रहेगा तो आइए जानते हैं...
प्रयागराज के बाद कहां लगेगा कुंभ मेला
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 12 साल में एक बार लगता है. इसके बाद कुंभ मेला 2027 में महाराष्ट्र के नासिल में लगेगा. यह कुंभ मेला 17 अगस्त 2027 को मंगलवार के दिन श्रावण महीने के अंतिम दिन यानी श्रावण पूर्णिमा से शुरू होगा. यह कुंभ पूरे दिन 30 दिन यानी एक महीने तक चलेगा. कुंभ मेले के की शुरुआत रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार होगी. इस दौरान लोग गोदावरी नदी में डुबकी लगाएंगे. नासिक भारत के प्रमुख धार्मिक शहरों में से एक है. यहां त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है.
इसके अगले ही यहां लगेगा कुंभ
नासिक के बाद अगले साल का वार्षिंक कुंभ 2028 में उज्जैन में लगेगा. इस कुंभ की शुरुआत चैत्र मास की पूर्णिमा से शुरू होगी. यह 9 अप्रैल 2028 से शुरू हो सकता है. साथ ही कुंभ मेला वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि तक चलेगा. इस दौरान लोग पवित्र क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगे. उज्जैन कुंभ के दौरान क्षिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान करने से विशेष महत्व है. उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित है. इसके साथ ही यहां हरसिद्धि शक्तिपीठ भी है.
हरिद्वार में किस दिन लगेगा कुंभ
प्रयागराज, नासिक और उज्जैन के बाद हरिद्वार में कुंभ मेला लगेगा. यहां पूर्ण कुंभ मेला लगेगा. इसकी शुरुआत 2033 में होगी. हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत 14 अप्रैल से होगी. यह 31 दिन यानी 15 मई 2033 तक चलेगा. इस दौरान पवित्र गंगा नदी में स्नान करने का लाभ मिलेगा. यह पूर्ण कुंभ मेला होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्रयागराज महाकुंभ के बाद कहां और कब लगेगा अगला कुंभ, जानें तारीख से लेकर इसका पूरा महत्व