Mahakumbh 2025: नये साल की शुरुआत के बाद अब लोगों को महाकुंभ मेले की शुरुआत का इंतजार है. जैसे जैसे महाकुंभ मेला शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है. लोगों में इसके प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं 12 साल बाद लगने इस महाकुंभ का 114 साल बाद तीर्थनगरी प्रयागराज में पूर्ण कुंभ पर दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इससे पहले पूर्ण कुंभ के संयोग 144 साल पहले बने थे. यही वजह है कि यह महाकुंभ और भी खास बन गया है. महाकुंभ में इस बार कुल 6 शाही स्नान हैं. इनमें स्नान करने से व्यक्ति को पुण्यों की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि पूर्ण कुंभ में स्नान करने वे व्यक्ति के सभी पाप और दोष मिट जाते हैं. उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस महाकुंभ की शुरुआत के साथ बनने वाले दुर्लभ संयोग, शाही स्नान की तारीख और इसके महत्व...

महाकुंभ के पहले दिन अद्भुत संयोग

हिंदू पंचांग के अनुसार, 12 साल बाद प्रयागराज में पूर्णकुंभ यानी महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा. इसी दिन रवि योग अद्भुत संयोग बन रहा है. इस दिन पहला शाही स्नान भी है. इस दिन स्नान के साथ ही दान करने का महत्व बहुत बड़ा होता है. महाकुंभ की शुरुआत के दिन रवियोग का शुभ संयोग सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस दिन स्नान का भी बड़ा महत्व होगा.

जानें कब से कब तक रहेगा महाकुंभ मेला 2025

12 साल बाद लगने वाला महाकुंभ पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा. इसका समापन फाल्गुन कृष्ण अमावस्या महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी 2025 को होगा. इसकी शुरुआत के साथ ही समाप्ति पर भी महाकुंभ पर आखिरी शाही स्नान होगा. इसे अमृत शाही स्नान कहा गया है, जिसमें स्नान करने मात्र से व्यक्ति को बड़े पुण्यों की प्राप्ति होगी. 

महाकुंभ में हैं 6 शाही स्नान

महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही इसके 6 शाही स्नान होंगे. इनमें पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही पहला शाही स्नान होगा. इसके बाद मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी 2025 को दूसरा शाही स्नान होगा. तीसरा मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025, चौथ शाही स्नान बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी 2025 को होगा. पांचवां शाही स्नान माघी पूर्णिमा पर 12 फरवरी 2025 को होगा. अंतिम और छठा शाही स्नान महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम दिन 26 फरवरी 2025 को होगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mahakumbh 2025 start from 13 januray durlabh sanyog shahi snan date shubh muhurat and tithi mahakumbh mela
Short Title
इन दुर्लभ संयोग में होगी महाकुंभ मेले की शुरुआत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maha Kumbh 2025
Date updated
Date published
Home Title

इन दुर्लभ संयोग में होगी महाकुंभ मेले की शुरुआत, जानें कब से कब तक लगेगा मेला और शाही स्नान

Word Count
445
Author Type
Author