डीएनए हिंदीः प्रयागराज के संगम तट पर कल्पवास शुरू पूर्णिमा के दिन से ही शुरू होता है, वहीं से काशी और हरिद्वार में भी गंगा तट पर एक महीने तक श्रद्धालु स्नान के लिए वाल करेंगे. 

माघ मेले का पहला स्नान पर्व शुक्रवार को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू होता है. मोक्ष की कामना के लिए कल्पवास किया जाता है. मान्यता है कि कल्पवास से आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है.

माघ मेला की शुरुआत 06 जनवरी से शुरू होगा और इसका सामापन 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. दुनिया का सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में माघ मेला शुमार है . इस मेले में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज (Prayagraj) के त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पर स्नान के लिए आते हैं. तो चलिए जानें कि साल 2023 में आयोजित होने वाले माघ मेले की तिथियों (Magh Mela Dates 2023) क्या हैं.

साल 2023 में माघ मेले (Magh Mela) का आयोजन 6 जनवरी पौष मास की पूर्णिमा (Pausha Purnima 2023) से होगा. माघ मेले का पहला स्नान पौष पूर्णिमा के दिन 6 जनवरी को होगा. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) पर्व पर 14-15 जनवरी को होगा. 18 फरवरी को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2023) पर मेले का समापह होगा. जबकि मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2023) का स्नान 21 फरवरी, 2023 को होगा. इसके अलावा 5 फरवरी, 2023 को माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima 2023) के स्नान के साथ ही एक महीने का कल्पवास भी समापन हो जाएगा.

कब-कब होगा माघ मेला 2023 का स्नान | Magh Mela Snan Dates 2023
पौष पूर्णिमा- 06 जनवरी 2023, शुक्रवार 
मकर संक्रांति- 14 या 15 जनवरी 2023, शनिवार 
मौनी अमावस्य- 21 जनवरी 2023, बृहस्पतिवार 
माघी पूर्णिमा- 05 फरवरी 2023, रविवार 
महाशिवरात्रि 16 फरवरी 2023 शनिवार
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maghi purnima snaan on sangam prayagraj start today for moksh prapti important bath Dates
Short Title
आज पौष पूर्णिमा से माघ मेले का पहला स्नान शुरू, मोक्ष के लिए कल्पवास भी शुरू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Magh Mela 2023: पौष पूर्णिमा से माघ मेले का पहला स्नान शुरू, मोक्ष के लिए कल्पवास भी शुरू
Caption

Magh Mela 2023: पौष पूर्णिमा से माघ मेले का पहला स्नान शुरू, मोक्ष के लिए कल्पवास भी शुरू

Date updated
Date published
Home Title

Magh Snan 2023: आज पौष पूर्णिमा से माघ मेले का पहला स्नान शुरू होगा, मोक्ष के लिए कल्पवास भी