डीएनए हिंदी: Maa Lakshmi Favorite Flower Upay- सनातन धर्म में प्रेत्येक देवी देवताओं को कोई ना कोई फूल प्रिय होता है, जिसे चढ़ाने से देवी देवता खुश होते हैं और मन चाहा फल देते हैं. हर घर में मां लक्ष्मी पूजी जाती हैं, मां लक्ष्मी की पूजा में कमल का फूल बहुत अहम है लेकिन मां को हारसिंगार (Harsingar) का फूल बेहद पसंद है. ऐसी मान्यता है कि इस फूल को चढ़ाने और मां लक्ष्मी के सामने रखने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और किस्मत चमक जाती है. क्या हैं इस फूल के उपाय और कैसे करें देवी को प्रसन्न, जिससे आपको सुख- धन और समृद्धि की प्राप्ति हो

Harsingar Flower Upay

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए

अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो हारसिंगार के पौधे की जड़ अपने धन वाले स्थान पर रख दें या फिर अपने पर्स में रखें. इस उपाय को अपनाने से आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है

यह भी पढ़ें- घर में लगाएं तुलसी के पौधे, मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी 
 
शादी की बाधा दूर होगी 

शादी की बाधा दूर होती है, हारसिंगार के सात फूल लेकर नारंगी रंग के कपड़े में बांधकर मां के सामने रख दें. फिर देखें कैसे शादी से जुड़ी सभी बाधाएं दूर होती हैं. 
 
धन आएगा 

कई लोगों के पास पैसा नहीं रुकता है, ऐसे में हारसिंगार के 5 फूल लेकर उन्हें सुखा लें और पीले कपड़ें में बांधकर धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें, आपके पास धन आएगा

यह भी पढ़ें- अगर आज से ही बुरी आदतें नहीं छोड़ीं तो मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

सुख-समृद्धि आएगी 

सुख-समृद्धि पाने के लिए और हर मनोकामना पूर्ति के लिए घर में हारसिंगार का पौधा लगाना चाहिए. इसके साथ ही,मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उनकी पूजन में हारसिंगार के फूलों को जरूर शामिल करें. 

लाल रंग के कपड़े में हारसिंगार के 5 फूल बांध लें और मां के सामने रख दें. इससे नौकरी की समस्या दूर हो जाएगी 
बीमारी दूर होती है, इस फूल को लाल कपड़े में बांधकर मां के  सामने रख दें, इससे आपकी कई बीमारियां दूर होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maa lakshmi blessings money luck job problem solve favorite flower harsingar upay
Short Title
मां लक्ष्मी को पसंद है ये फूल, नौकरी, धन, शादी की समस्या होगी दूर, करें ये उपाय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
maa lakshmi favorite flower upay
Date updated
Date published
Home Title

Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को पसंद है ये फूल, नौकरी, धन और शादी की समस्या होगी दूर, करें ये उपाय