डीएनए हिंदी: Durga Maa Vidai Niyam- नवरात्रि के नौ दिन खत्म होते ही मां की विदाई का वक्त आ जाता है. मां के भक्तों के लिए यह सबसे भावुक समय है लेकिन मां की विदाई में कहीं कोई कमी नहीं रहती है. पूरे रीति रिवाज के साथ दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन होता है. दशहरे के दिन मां को एक बेटी की तरह धूमधाम से ही विदा किया जाता है. आईए जानते हैं मां की विदाई पर होने वाली रस्में क्या हैं.

सिंदूर की होली के साथ होती है मां दुर्गा की विदाई (Sindur Khela)

मां दुर्गा की विदाई के दौरान अनेक परंपराएं निभाई जाती है, हर राज्य में दुर्गा पूजा (Durga Puja) के त्योहार को अपने अलग और खास रंग-ढंग से मनाने की परंपरा है. इस पर्व का खासा उत्साह पश्चिम बंगाल में देखने को मिलता है. दुर्गा पूजा में बंगाली समाज का ‘सिंदूर खेला’ अपने आप में अनोखा उत्सव माना जाता है, जो मां दुर्गा की विदाई के समय मनाया जाता है. इस रस्म में मां दुर्गा के साथ-साथ महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर खुशियां मनाती हैं. सुहाग के लंबे उम्र की कामना करती हैं. मां के गालों पर सिंदूर लगाकर उसी सिंदूर को अपने हाथों की चूड़ियां और माथे पर लगा लेती हैं. विसर्जन के दिन होने वाली इस रस्म में महिलाएं पान के पत्ते से मां के गालों को स्पर्श करती हैं, जिसके बाद मां दुर्गा की मांग में सिंदूर भरती हैं और माथे पर सिंदूर लगाती हैं.

यह भी पढ़ें- मां की विदाई कब नहीं होती, किस दिन दुर्गा को विदा करना अशुभ होता है

निभाई जाती है देवी बोरन की रस्म 

मां दुर्गा के विदाई के समय देवी बोरन की रस्म निभाई जाती है, जहां विवाहित महिलाएं देवी को अंतिम अलविदा कहने के लिए कतार में खड़ी होती हैं और बोरन थाली में सुपारी, सिंदूर, आलता, अगरबत्ती और मिठाइयां होती हैं.  इस दौरान अपने दोनों हाथों में सुपारी लेती हैं और मां के चेहरे को पोंछती हैं. जिसके बाद मां को सिंदूर लगाया जाता है. अंत में लाल और सफेद चूडिंयां पहना कर मां को विदाई दी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: महिषासुर वध से पहले देवी ने किया था Dhunuchi, जानिए क्या है इस बंगाली डांस का शक्ति सीक्रेट 

विशेष नृत्य धुनुची का आयोजन

दुर्गा उत्सव के दौरान और अंतिम दिन एक विशेष तरह का नृत्य प्रस्तुत किया जाता है जिसे धुनुची डांस का कहा जाता है.  इस नृत्य में एक विशेष तरह के मिट्टी के पात्र में सूखे नारियल के छिलकों को जलाकर माता की आरती की जाती है. आरती के वक्त इस धुनुची डांस में कई तरह के करतब भी दिखाए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- क्यों इस साड़ी को कहते हैं जामदानी, क्या है बंगाल में इसका महत्व

ढाक ढोल और आरती

दशमी के दिन माता की विदाई के समय धुनुची डांस के दौरान ढाक ढोल बजाया जाता है. यह यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.  ढाक ढोल की ताल पर भक्त नाचते और झूमते रहते हैं और मां को दोबारा आने का न्योता देते हैं. 

यह भी पढ़ें: ढाक-ढोल, सिंदूर खेला, धुनुची नाच, ये सब बनाते हैं दुर्गा पूजा को खास, जानें महत्व


सिंदूर, पान और मिठाई के साथ दी जाती है विदाई

दशमी के दिन महिलाएं पूरी विधि विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करती हैं. इस दौरान थाल में सिंदूर, पान और मिठाई का भोग लगा कर उनकी पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ कार्य करने के लिए पान और मीठे के भोग से मां को विदाई दी जाती है और अगले वर्ष जल्दी आने का न्योता दिया जाता है. मां को बताशे का भोग लगाया जाता है. यह वहां की परंपरा है. 

पानी में विसर्जन के वक्त जाच्छे कोथाय नदीर धारे, आसबे कबे बछर पोरे..ये स्लोगन गाया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maa durga vidai visarjan niyam bengal tradition sindoor khela dhunuchi naach paan sweets
Short Title
सिंदूर खेला, पान, धुनुची नाच के साथ होती है मां की विदाई, गाते हैं ये स्लोगन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Navratri 2022
Caption

सिंदूर की होली के साथ होगी मां दुर्गा की विदाई 

Date updated
Date published
Home Title

सिंदूर खेला, पान, बताशे, धुनुची नाच के साथ होती है मां दुर्गा की विदाई, निभाई जाती हैं ये रस्में