Chandra Grahan Ka Time: आज होली के त्योहार के साथ ही साल का पहला चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है. खगोलीय दृष्टि से यह एक अहम घटना है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण अशुभ माना जाता है. इस बार लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण यानी ब्लड मून होगा, जिसमें चंद्रमा का रंग लाल या गुलाबी नजर आएगा. इससे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. इनमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं, घर के किचन से लेकर मंदिर के कपाट तक बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन घबराएं नहीं. यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. आइए जानते हैं आज कब से कब तक चंद्र ग्रहण रहेगा. इसके सूतककाल से लेकर इससे जुड़ी विशेष बातें...
इस समय लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
इस साल रंगोत्सव यानी रंग वाली होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण का समय भारत के समयानुसार 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. पूरे 3 घंटे तक लगने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा.
इन जगहों पर दिखेगा चंद्र ग्रहण
होली के दिन पड़ने वाला साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया, पश्चिमी अफ्रीका, यूरोप, आर्कटिक महासागर, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में दिखाई देगा.
कब लगेगा सूतक काल और मान्यता
हिंदू धर्म में ग्रहण के समय सूतक काल को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यह ग्रहण से 9 घंटे पहले लग जाता है. ऐसे में सभी शुभ कार्यों पर रोक लगा जाती है. मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, पूजा-पाठ वर्जित होता है. इसके साथ ही खाना बनाने से लेकर खाने की मनाही होती है, लेकिन धार्मिक नियमों के अनुसार, सूतक काल तभी मान्य होता है, जब ग्रहण किसी स्थान से प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सके. इस बार ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए यह भारत में मान्य नहीं होगा. ऐसे में आप आराम से होली खेल सकते हैं और खूब खा पी सकते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

आज होली पर लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, भारत में नहीं आएगा नजर, जानें सूतक से लेकर ग्रहण का समय