डीएनए हिंदीः साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण आज कार्तिक पूर्णिमा ( Last Chandra Grahan On Kartik Purnima) के दिन है और ग्रहण के चलते ही देव दीपावली (Dev Deepawali) एक दिन पूर्व मनाई जा रही हैं. खग्रास चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) का कई राशियों पर प्रभाव (Effects On Zodiac) पड़ेगा. कुछ के लिए ग्रहण भारी भी पड़ेगा.

ग्रहण का सूतक काल (Chandra Grahan Sutak Kal) लगते ही कई राशियों पर इसका प्रभाव नजर जाएगा. तो चलिए जानें किस राशि के लिए ग्रहण भारी है और किसके किस्मत के दरवाजे ये ग्रहण खोल देगा. साथ ही ग्रहण का समय, सूतक समय और मोक्ष काल के बारे में भी जानें. 

Lunar Eclipse : कार्तिक पूर्णिमा पर होगा खग्रास चंद्र ग्रहण, ये है सूतक का समय-नियम और मोक्ष काल

ग्रहण का समय, सूतक और मोक्षकाल (Eclipse time, Sutak and Moksha Period)
ग्रहण शाम के समय लगेगा, जबकि सूतक सुबह से ही शुरू हो जाएगा. चंद्रग्रहण 08 नवंबर 2022ए मंगलवार को है. चंद्रग्रहण 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 32 मिनट से आरंभ होगा और शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्रग्रहण का सूतक सुबह 08 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा. सूतक काल यानी ग्रहण का मोक्ष शाम 06 बजकर 18 मिनट पर होगा.

चन्द्र-ग्रहण का मेष से मीन तक पर प्रभाव

चन्द्र-ग्रहण का मेष से मीन तक पर प्रभाव (Effect of Lunar Eclipse from Aries to Pisces)

मेष :- मानसिक चिंता में वृद्धि, दैनिक रोजगार को लेकर तनाव , दांपत्य एवं प्रेम संबंधों में टकराव या तनाव , माता एवं पिता को कष्ट. पराक्रम, सम्मान एवं परिश्रम में वृद्धि.

वृष :-पराक्रम वृद्धि, भाई बंधुओं को लेकर तनाव, गृह एवं वाहन सुख को लेकर तनाव, आंतरिक शत्रुओं में वृद्धि परंतु विजय . मानसिक चिंता , भाग्य का साथ . दाम्पत्य एवं प्रेम संबंधों में सकारात्मक प्रगति.

चन्द्र-ग्रहण का मेष से मीन तक पर प्रभाव

मिथुन:- आय एवं आय के साधनों में वृद्धि, संतान पक्ष को लेकर थोड़ी चिंता, सम्मान एवं परिश्रम में वृद्धि ,वाणी की तीव्रता में वृद्धि . गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि . जीवन साथी एवं प्रेम संबंधों में सुधार.

कर्क :- मन अशांत , स्वास्थ्यगत समस्या ,अकारण तनाव . धन, सम्मान एवं नौकरी में वृद्धि. विद्या में अवरोध. शत्रु विजय. माता एवं पिता को लेकर चिंता. जीवन साथी एवं प्रेम संबंधों में प्रगति.

चन्द्र-ग्रहण का मेष से मीन तक पर प्रभाव

सिंह :- सरकारी या उच्चाधिकारी से तनाव. गृह एवं वाहन सुख वृद्धि. आय एवं लाभ में वृद्धि . मनोबल एवं स्वास्थ्य अचानक कमजोर. पेट व पैर की समस्या. विवाद से बचें. दाम्पत्य एवं प्रेम संबंध सामान्य.

कन्या :- धन वृद्धि. वाणी की तीव्रता में वृद्धि. दाम्पत्य सुख एवं प्रेम संबंध में वृद्धि . पराक्रम वृद्धि . विद्या में प्रगति . आय के साधनों में थोड़ा तनाव.  माता के स्वास्थ्य में सुख में कमी.

चन्द्र-ग्रहण का मेष से मीन तक पर प्रभाव

तुला :- धन एवं पराक्रम में वृद्धि . मानसिक चिंता एवं झल्लाहट में वृद्धि . माता को कष्ट . दाम्पत्य एवं प्रेम संबंधों में तनाव . परिश्रम में अवरोध. गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि. पेट व पैर में कष्ट. आंतरिक शत्रुओं में वृद्धि.

वृश्चिक:- मनोबल एवं स्वास्थ्य को लेकर मन अप्रसन्न. धन वृद्धि एवं खर्च वृद्धि . अचानक यात्रा खर्च में व्रद्धि . विद्या एवं डिग्री में प्रगति . संतान को लेकर चिंता खत्म .पराक्रम वृद्धि. दांपत्य सुख एवं प्रेम संबंधों में तनाव या खर्च की स्थिति.

चन्द्र-ग्रहण का मेष से मीन तक पर प्रभाव

धनु:- धनागम के नए स्रोत में वृद्धि. सम्मान एवं सुख में वृद्धि. क्रोध में अचानक वृद्धि. दाम्पत्य सुख एवं प्रेम संबंधों में तनाव. विद्या एवं अध्ययन में अवरोध. व्यापारिक विस्तार . माता एवं पिता को कष्ट. संतान को लेकर मन बेचैन.

मकर:- मनोबल एवं स्वास्थ्य में सुधार. सीने की तकलीफ एवं घबराहट . जीवनसाथी एवं प्रेम संबंधों को लेकर मन अप्रसन्न . आय के साधनों में अवरोध . संतान एवं शिक्षा को लेकर चिंता. माता एवं पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता.

चन्द्र-ग्रहण का मेष से मीन तक पर प्रभाव

कुम्भ:- प्रतियोगिता एवं शत्रु विजय. व्यय में वृद्धि. सम्मान में वृद्धि. यात्रा खर्च में वृद्धि. धनागम एवं आर्थिक लाभ में वृद्धि . गृह एवं वाहन को लेकर चिंता. जीवन साथी एवं प्रेम संबंधों को लेकर को कष्ट या तनाव. पेट एवं आंतरिक समस्या .

मीन:- संतान के प्रति चिंता. मनोबल उच्च एवं विद्या में अवरोध. कार्यो में भाग्य का साथ. भाई, बहनों एवं मित्रो से कष्ट. पराक्रम एवं सम्मान में अवरोध . पेट एवं पेशाब की समस्या. वाणी तीव्र एवं धनागम के स्रोत में वृद्धि.

Dev Deepawali 2022: देव दीपावली की बदल गई तारीख, चंद्र ग्रहण के कारण अब इस दिन सजेंगे दीपों से घाट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 
 

Url Title
Lunar eclipse chandra Grahan after 1 days Aries to Pisces affected trouble luck shine on zodiac sutak kal time
Short Title
आज शाम लग रहा चंद्र ग्रहण, मेष से मीन तक पर पड़ेगा असर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
2 दिन बाद चंद्र ग्रहण, मेष से मीन तक पर पड़ेगा असर
Caption

2 दिन बाद चंद्र ग्रहण, मेष से मीन तक पर पड़ेगा असर

Date updated
Date published
Home Title

आज शाम लग रहा चंद्र ग्रहण, मेष से मीन तक पर पड़ेगा असर, किसी पर भारी तो किसी की चमकेगी किस्मत