डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों के दोष को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताएं गए हैं. ज्योतिष (Jyotish) में ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए मंत्र, तंत्र और रत्नों (Lucky Stone) का उल्लेख किया गया है. तंत्र और मंत्र के जरिए आप अपने कुंडली में ग्रहों की स्थिति को मजबूत कर उनसे होने वाली समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आप रत्न धारण कर भी ग्रहों के प्रभाव से मुक्ति पा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक रत्न खूनी नीलम (Khooni Neelam) के बारे में बताने वाले हैं. खूनी नीलम (Khooni Neelam) दो ग्रहों का प्रतिनिधित्व करता है. यह मंगल और शनि ग्रह की युति के लिए धारण किया जाता है. तो चलिए खूनी नीलम (Khooni Neelam) के फायदे और इसे धारण करने के बारे में जानते हैं.
खूनी नीलम (Khooni Neelam)
इस नीलम में गुलाबी और लाल रंग के खून जैसे धब्बे होते हैं यहीं वजह हैं कि इसे खूनी नीलम कहा जाता है. खूनी नीलम को रक्तांबरी नीलम के नाम से भी जानते हैं. कोई भी नीलम धारण करने से पहले कुंडली का विश्लेषण कर लेना चाहिए. खूनी नीलम बिना कुंडली के विश्लेषण के धारण न करें. यह तुरंत असर दिखाने लगता है ऐसे में आपको इसके विपरित प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. यह नीलम व्यापार में वृद्धि के लिए धारण करना चाहिए. इससे सोचने की क्षमता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और कार्यशैली में भी अच्छी होती है.
यह भी पढ़ें - Hindu Tradition: इस एक रस्म के बिना अधूरा रह जाता है विवाह, इसे करने के बाद ही वर-वधू बनते हैं पति पत्नी
इन लोगों को खूनी नीलम धारण करने से होगा लाभ
- आपको नीलम हमेशा किसी ज्योतिष की सलाह के बाद ही धारण करना चाहिए. कई बार रत्न शुभ की जगह अशुभ साबित हो जाते हैं.
- आपके कुंडली में वृश्चिक लग्न और मकर राशि में हो, साथ ही मंगल आफके छठे, 8वें और 12वें स्थान में हो तो आप खूनी नीलम धारण कर सकते हैं.
- मकर राशि और मकर लग्न के जातक मंगल के चौथे, आंठवें और बाहरवें स्थान पर होने पर नीलम धारण कर सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि शनि इन स्थानों पर न हो.
- मेष राशि और मकर लग्न के हो और शनि में मंगल की अंतर्दशा चल रही हो तो खूनी नीलम धारण कर सकते हैं.
खूनी नीलम धारण करने की विधि
आप खूनी नीलम बाजार से कम से कम 5 से सवा 7 रत्ती का खरीद सकते है. खूनी नीलम पंच धातु में जड़वाकर धारण करें. यह बाएं या दाएं हाथ की बीच वाली उंगली में पहनना चाहिए. यह आपको कृष्ण पक्ष के शनिवार की शाम को धारण करना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Shani Gochar: इन 5 राशि वालों के जीवन में शनि 2025 तक दिखाएंगे तांडव, जानें किन्हें है अलर्ट रहने की जरूरत
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन लोगों के लिए भाग्यशाली है खूनी नीलम, जानें धारण करने की विधि और इसके फायदे