डीएनए हिंदीः शरीर पर मौजूद तिलों (Moles Meaning) से व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) के अनुसार, शरीर के आकार, रंग-रूप और बनावट से व्यक्ति के भविष्य और उसके स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. शरीर पर मौजूद तिलों (Moles Meaning) से भी भविष्य और व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. आज हम आपको लड़कों के शरीर के अलग-अलग अंगों पर मौजूद तिलों (Lucky Moles On Male Body) से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताने वाले हैं. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) में लड़कों (Lucky Moles) के शरीर पर मौजूद कई तिलों को बहुत ही शुभ और भाग्यशाली माना जाता है.
पुरुष के इन अंगों पर तिल होता है शुभ (Lucky Moles On Male Body)
होंठ पर तिल
होंठ पर तिल होने से व्यक्ति बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है. होंठ के ऊपर तिल होने से व्यक्ति का सौंदर्य व स्वभाव दोनों ही अच्छे होते हैं. इन लड़कों में प्रेम की भावना होती है साथ ही ऐसे लड़के बुद्धिमान होते हैं.
माथे पर तिल
जिन लड़कों के माथे के मध्य हिस्से में तिल होता है वह बहुत ही प्रेम स्वभाव वाले होते हैं. माथे के दाएं हिस्से में तिल होना विशेष गुण और निपुणता से भरा रहता है. वहीं माथे के बाएं हिस्से में तिल होना फिजूलखर्ची होने की ओर इशारा करता है.
यह भी पढ़ें - तुलसी समेत इन 5 पेड़ पौधों पर लाल कलावा बांधने से खुल जाती है किस्मत, संकट कटने के साथ होती है धन की प्राप्ति
सीने पर तिल होना
जिस लड़के के सीने पर तिल होता है वह बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. इन लड़कों को रुपए पैसों की कोई कमी नहीं होती है. सीने के बाई तरफ तिल होने से लड़कों की मनपसंद लड़की से शादी होती है.
जांघों पर तिल होना
लड़कों के जांघ पर तिल होने का अर्थ है कि वह बहुत ही मिलनसार होते हैं. इनका दोस्ती का स्वभाव होता है. यह आसानी से किसी से भी दोस्ती कर लेते हैं. यह बहुत ही मेहनती होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भाग्यशाली पुरुषों के इन अंगों पर होता है तिल, सीने पर तिल होने से मनपसंद लड़की से होती है शादी