Lucky Gemstone: ज्योतिष शास्त्र की तरह ही रत्न शास्त्र जीवन पर एक विशेष प्रभाव पड़ता है. रत्न शास्त्र में कई ऐसे रत्न हैं, जो सभी 12 राशियों के जातकों प्रभावित करते हैं. इन्हें धारण करने मात्र से कुंडली में मौजद कमजोर ग्रह मजबूत होते हैं. वहीं अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. रत्नों से जुड़े उपाय न सिर्फ समस्याओं को कम करने में मददगार होते हैं, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 रत्न, जिन्हें धारण करने से व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र मजबूत होने के साथ ही जीवन में समस्याएं खत्म हो जाती है. अशुभ ग्रहों का प्रभाव खत्म कर जीवन में सुख और शांति प्रदान करते हैं. 

इन रत्नों को धारण करना होता है शुभ, लेकिन कभी भी इन्हें बिना ज्योतिष और रत्न शास्त्र की सलाह के नहीं पहनना चाहिए. बिना किसी जानकार के इन रत्नों को धारण करने पर उल्टा असर भी देखनों को मिल सकता है.

गार्नेट

रत्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर हैं तो इसका सीधा प्रभाव आपकी सफलता और भाग्य पर पड़ता है. खूब मेहनत करने के बाद भी सफलता और मान सम्मान नहीं मिल पाता. ऐसे में रविवार के दिन अनामिका उंगली लाल रंग का गार्नेट रत्न धारण करना चाहिए. यह सूर्य की ऊर्जा को बढ़ाकर आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि करता है. सफलता प्राप्त करने में मदद करता है.

नीलम

नीले रंग का नीलम रत्न शनि ग्रह का माना जाता है. हालांकि इस रत्न को ज्योतिष की सलाह पर भी धारण करना चाहिए. यह जल्दी से किसी को सूट नहीं करता है, लेकिन जिस भी व्यक्ति को नीलम रत्न सूट करता है. उसे रातों रात रंक से राजा बना देता है. जीवन में नीलम शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने और जीवन में स्थिरता लाने में मदद करता है.

पुखराज

रत्न शास्त्र में पुखराज का बड़ा महत्व होता है. पीले रंगा पुखराज बहुत ही प्रभावशाली होता है. इसे धारण करने से धन संबंधी समस्याएं कम हो सकती हैं. पुखराज को गुरुवार के दिन तर्जनी उंगली में धारण करना शुभ होता है. यह रत्न गुरु ग्रह को मजबूत करता है. इसे धारण करने से ज्ञान,समृद्धि और आध्यात्मिकता में वृद्धि होती है.

ग्रीन जेड

जिन लोगों की निर्णय लेने की क्षमता कम होती है. उन्हें ग्रीन जेड रत्न धारण करना चाहिए. इस रत्न को धारण करने से दिमाग को फोकस करने से लेकर रचनात्मकता बढ़ाने में सहायता मिलती है. साथ ही यह भाग्य को मजबूत करने और मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है.

सिट्रीन स्टोन

सिट्रीन स्टोन को लक मर्चेंट स्टोन कहा जाता है. यह पीले सुनहरे का रंग का होता है. इससे धारण करने से व्यक्ति को आर्थिंक समस्या और कर्ज से छुटकारा पाने में मदद मिलती है. यह धन आकर्षित करता है. साथ ही व्यक्ति को समस्याओं से बाहर निकालता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lucky gemstone make you king and rich know which gems wearing according to zodiac signs ratan shastra
Short Title
रंक को भी राजा बना सकते हैं ये 5 रत्न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ratan Shastra
Date updated
Date published
Home Title

रंक को भी राजा बना सकते हैं ये 5 रत्न, जानें किस राशि के जातकों कौन सा करना चाहिए धारण

Word Count
512
Author Type
Author