Shivling Puja Vidhi: भगवान शिव को कई अलग अलग नाम से पुकारा जाता है. कोई महादेव तो कोई भोलेनाथ (Bholenath Worship) पुकारता है. कहते हैं देवों के देव महादेव को सभी देवी देवताओं में प्रसन्न करना सबसे आसान है. भोलेनाथ की शिवलिंग पर केवल जल अर्पित (Lord Shiva Offer Water) करने मात्र से ही भगवान की कृपा प्राप्त होती है, लेकिन कुछ लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर असमंजस में रहते हैं. वह जानना चाहते हैं कि शिवलिंग पर कैसे और किस प्रकार पूजा अर्चना करने पर भोलेनाथ जल्द मनोकामना पूर्ण करते हैं तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से कैसे शिवलिंग पर जल अर्पित करने के साथ ही स्पर्श करने मात्र से ही दुख, रोग, कष्ट और बाधाओं से मुक्ति मिल जाएगी. इसके लिए आपको शिवलिंग पर तीन जगहों पर स्पर्श करना होगा... 

Shani Upay: शनि की ढैय्या या साढ़े साती से हैं परेशान तो आजमा लें ये उपाय, प्राप्त होगी शनिदेव की कृपा

शिवलिंग में बसता है महादेव का परिवार

शिवलिंग में भगवान शिव के अलावा माता पार्वती, महादेव के पुत्र गणेश, कार्तिकेय और पुत्री अशोक सुंदरी भी विराजती हैं. ऐसे में शिवलिंग पर जल अर्पित करने से पूरा शिव परिवार प्रसन्न होता है. वहीं जल अर्पित करने के साथ ही शिवलिंग के कुछ हिस्सों को स्पर्श करने मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती व्यक्ति को अच्छा स्वास्थ और सफलता का वरदान देते हैं. आइए जानते हैं शिवलिंग पर ऐसी तीन जगह, जहां स्पर्श करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

पहला स्थान

शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद आगे के हिस्से में बने दाएं और बाएं स्थान को छुंए. शास्त्रों की मानें तो यहां पर भगवान गणेश और कार्तिकेया विराजमान होते हैं. यहां चढ़ाने के बाद कम से कम 5 से 7 बार अपने हाथों से दबाने और छूने मात्र से व्यक्ति के संतान सुख की कामना पूर्ण हो जाती है. अगर आपका बच्चा बीमार है तो शिवलिंग के दो स्थानों पर प्रतिदिन स्पर्श मात्र से ठीक हो सकता है. मनोकामना की पूर्ति होगी. 

दूसरा स्थान

शिव पुराण के अनुसार, शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद जहां से जल नीचे की तरफ प्रवाहित होता है. वहां बीच के स्थान पर महादेव की पुत्री अशोक सुंदरी का वास होता है. यहां पर बेलपत्र को छूकर शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति की सभी कामनाएं पूर्ण हो जाती है. नियमित रूप से इस जगह पर जल अर्पित करने के साथ ही स्पर्श मात्र से विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाती है. मांगलिक दोषों से भी छुटकारा मिलता है. 

अयोध्या में शुरू हुई राम जन्मोत्सव की तैयारी, 3 दिनों तक 24 घंटे खुले रहेंगे रामलला के कपाट, जी भरकर दर्शन कर सकेंगे भक्त

तीसरा स्थान

भगवान महादेव की शिवलिंग के चारों तरफ गोल स्थान पर माता पार्वती विराजमान होती है. इस स्थान को अपने हाथों से स्पर्श कर जल अर्पित करने से माता पार्वती प्रसन्न होती है. वह जीवन में आ रही बाधाओं को दूर कर गंभीर से गंभीर बीमारियों से निजात दिलाती हैं. व्यक्ति को शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
lord shiva shivling 3 places touch and offered water get rid many problems from life lord shiva blessings
Short Title
शिवलिंग पर जल चढ़ाने के साथ इन 3 स्थानों पर करेंगे स्पर्श तो बीमारी और बाधाओं से
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shivling Puja
Date updated
Date published
Home Title

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के साथ इन 3 स्थानों पर करेंगे स्पर्श तो बीमारी और बाधाओं से मिल जाएगी मुक्ति

Word Count
579
Author Type
Author