डीएनए हिंदी: (Lord Ganesh Favorite Zodiac Signs) भगवान गणश को विघ्नहर्ता के नाम से भी पुकारा जाता है. सभी देवताओं में सबसे पहले गणेश जी को भोग लगाने से लेकर आरती की जाती है. बिना उनकी पूजा के कोई पूजा या हवन अधूरा ही माना जाता है. भगवान गणेश शिव और पार्वती के पुत्र होने के साथ ही बुद्धि और गुणों के कारण सभी देवताओं में प्रथम स्थान पर मानें जाते हैं. कुछ लोगों पर उनकी विशेष कृपा रहती है. इसी तरह 12 राशियों में से तीन राशि भी शामिल हैं, जिन्हें भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है. इसकी वजह इन तीनों राशियों को भगवान गणेश द्वारा पसंद किया जाना है.
भगवान इन तीनों राशि के जातकों की हर प्रकार के दुख और संकटों से रक्षा करते हैं. इन तीन राशियों के लोगों को कम समय में ही अधिक लाभ भी मिलता है. आइए जानते हैं भगवान गणेश जी की तीन प्रिय राशि...
मेष राशि
मेष राशि भगवान श्री गुणेश को विशेष रूप से पसंद होती है. इस राशि के जातकों पर भगवान की कृपा बनी रहती है. इस राशि के जातक बुद्धिमान और सफल रहते हैं. इनके जीवन दुख और बाधाएं भी बहुत कम आती है. भगवान गणेश की कृपा से इस राशि के जातक जल्दी से कठिन से कठिन परिस्थितियों में हार नहीं मानते हैं. निडर और बहादुर होते हैं. इस राशि के लोगों को बुधवार के दिन विशेष रूप से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करनी चाहिए. गुणश जी को दूर्वा घास अर्पित करनी चाहिए. इसे जीवन सरल होने के साथ ही सफलताएं मिलती हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों पर भी भगवान श्री गणेश की कृपा रहती है. यही वजह है कि इस राशि के जातकों में उच्च बुद्धि और धैर्य होता है. इन्हें व्यापार से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से सफलता मिलती है. इस राशि के जातकों में लिडरशीप क्वालिटी होती है. यह अपने गुण और स्वभाव से किसी का भी मन मोह लेते हैं. इस राशि के लोगों को बुधवार के दिन भगवान गणेश को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए.
मकर राशि
इस राशि के जातक बहुत ही मेहनती, वफादार और ईमानदार होते हैं. भगवान गणेश की इन पर कृपा होती है, जिसका जीवन भर इन्हें लाभ मिलता है. इस राशि के लोग बहुत ही ध्यान और शिद्दत से काम करते हैं. ये अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत और लग्न के बल पर ही अपने क्षेत्र में नाम हासिल करते हैं. इनका स्वभाव बेहद नर्म, दयावान होता है. इस राशि के लोगों को हर दिन भगवान गणेश जी की पूजा और आरती करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भगवान गणेश की अतिप्रिय हैं ये 3 राशियां, हर संकट से इनकी रक्षा करते हैं विघ्नहर्ता