डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, छिपकली (Lizard Indications) को शुभ माना जाता है. हालांकि लोग छिपकली को देखते ही उसे भगाने या मारने लगते हैं. दरअसल, घर में मौजूद छिपकली (Lizard) हमें कई तरह के संकेत (Lizard Vastu Tips) देती है. शकुन शास्त्र में सभी छोटे-बड़े संकेतों को भविष्य से जोड़कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) में सभी छोट-बड़े जीवों का देखना हमें कई संकेत देता है. चीटी, चूहे, छछूंदर, छिपकली, कनखजूरा आदि सभी को देखने से अलग-अलग संकेत मिलते हैं. आज हम आपको छिपकली के दिखने से मिलने वाले संकेतों (Lizard Indications) के बारे में बताने वाले हैं. छिपकली को अलग-अलग जगहों पर देखने से अलग-अलग संकेत (Lizard Indications) मिलते हैं.
सुबह के समय घर में छिपकली दिखने के संकेत (Lizard Vastu Tips)
छिपकली को शुभ संकेत के रूप में माना जाता है. छिपकली के घर में होने से यह कीड़े-मकौड़े को खा जाती है और घर की गंदगी को दूर करती है. इतना ही नहीं छिपकली को घर में देखना आर्थिक लाभ के भी संकेत देता है. ऐसा माना जाता है यदि छिपकली सुबह के समय घर में दिखे तो यह आर्थिक लाभ और आय के स्त्रोत बढ़ने का संकेत होता है. फर्श पर छिपकली देखना भी आर्थिक लाभ के लिए शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें - Swastik Sign: ऋग्वेद में बताया गया है स्वास्तिक की चारों रेखाओं का महत्व, जान लें इसे बनाने का सही नियम
घर के मंदिर या पूजा स्थल पर छिपकली दिखने के संकेत (Lizard Vastu Tips)
मान्यताओं के अनुसार, घर के पूजा स्थल या पूजा घर में छिपकली का देखना लक्ष्मी आगमन का संकेत होता है. छिपकली अक्सर पूजा स्थल के पास नहीं दिखती है लेकिन अगर आपको यहां पर छिपकली दिख जाएं तो आपरो भूलकर भी इसे भगाना नहीं चाहिए. यदि किसी के पूजा स्थल पर छिपकली होती है तो उस घर में लक्ष्मी का वास होता है. वहां के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.
दिवाली की रात छिपकली देखने से खुल जाते हैं भाग्य (Lizard Vastu Tips)
दिवाली की रात पर छिपकली का देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस रात घर में छिपकली के देखने से भाग्य खुल जाते हैं. हालांकि किसी को भी दिवाली की रात को छिपकली देखने को नहीं मिलती है. दिवाली की रात छिपकली को देखने पर व्यक्ति को कई तरह की खुशखबरी मिल सकती है.
सिर पर छिपकली गिरने से मिलते हैं ये संकेत (Lizard Vastu Tips)
शकुन शास्त्र में छिपकली को किसी इंसान के सिर पर गिरना भी शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, जिस व्यक्ति के सिर पर छिपकली गिर जाए उसके भाग्य में राजयोग का निर्माण होता है. ऐसा व्यक्ति जिस भी कार्य में हाथ डालता है उसे सफलता मिलती है.
यह भी पढ़ें - Jyotish Tips: घर में या आस-पास उग गया है पीपल तो करें ये उपाय, टल जाएंगे संकट और होगा धनलाभ
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
घर में छिपकली होने से मिलते हैं शुभ संकेत, इस दिन देखना माना जाता है बेहद अच्छा