डीएनए हिंदीः धुन राशि में लक्ष्मी नारायण योग बनने जा रहा है और बिजनेस पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव होगा. व्यापारी या कारोबारियों के लिए ये योग कुछ खास संदेश लेकर आ रहा है.
ग्रहों की युति कई बार बेहद शुभ फल देती है और कई बार अशुभ फल भी देती है. राशियों के अनुसार ग्रहों की युति का प्रभाव भी अलग-अलग होता है. तो चलिए जानें धनु राशि में लक्ष्मीनारायण योग का क्या प्रभाव होगा. बुध ग्रह ने धनु राशि में प्रवेश किया था और अब शुक्र भी धनु में भी में आ चुका है. इन दो ग्रहों की युति से ही लक्ष्मीनारायण शुभ योग बना है. बुध का सबसे ज्यादा प्रभाव बिजनेस पर होता है और शुक्र धन का कारक है. ऐसे में इन दो ग्रहों की युति बिजनेस में मंदी को दूर करने वाली होगी. अगर बिजनेस में कर्ज है तो वह भी दूर होगा.
जानिए लक्ष्मीनारायण राजयोग का बाजार पर प्रभाव
- लक्ष्मीनारायण राजयोग शेयर मार्केट में उछाल की स्थिति बना रहा है. कीमती धातुओं के दाम भी बढ़ेगे.
- डीजल-पेट्रोल और गैस की कीमतों में कमी आने के भी आसार होंगे. देश की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत स्थिति की ओर बढ़ती नजर आएगी.
- बिजनेस से जुड़े लोगों के बड़े सौदे होने के आसार बन रहे हैं और इससे बंपर फायदा होगा.
- रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और नई नौकरियों की संभावना भी बढ़ेगी.
- राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ा पद मिल सकता हैए वहीं कुछ मामलों में बड़ा उलटफेर हो सकता है.
- सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलने के योग इस समय बन रहे हैं. लेकिन इन्हें लापरवाही करने से बचने होगा.
- करियर से जुड़े मामलों में मनचाही स्थिति इस समय विद्यार्थियों के लिए बन सकती है. इन्हें मन लगाकार अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
16 दिसंबर को सूर्य बनाएगा त्रिग्रही योग
वर्तमान में धनु राशि में बुध और शुक्र एक साथ है. 16 दिसंबर को इस राशि में सूर्य भी प्रवेश कर जाएगा. इस तरह धनु राशि में 3 ग्रह एक साथ होने त्रिग्रही योग बन जाएगा. शुक्र और बुध की युति से जहां लक्ष्मीनारायण योग बनेगाए वहीं सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेगा. बुधादित्य योग के शुभ प्रभाव का असर सभी राशियों पर होगा. इससे लोगों के पराक्रम में वृद्धि होगी. पैसों से जुड़े मामलों में सफलता भी प्राप्त होगी. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को बड़ा पद और इंक्रीमेंट मिल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

Trigrahi Yoga: धनु राशि में बन रहा ये त्रिग्रही योग आपके बिजनेस को देगा फायदा या नुकसान?
धनु राशि में बन रहा ये त्रिग्रही योग आपके बिजनेस को देगा फायदा या नुकसान? बाजार पर दिखेगा ऐसा असर