डीएनए हिंदी: (Laung ke Upay) जीवन में ज्यादातर लोग आर्थिक तंगी से लेकर गुप्त दुश्मनों से परेशान है. कई लोग इन्हीं चिंताओं से जूझते हुए बीमारी और परेशान रहते हैं. ऐसे में खाने से लेकर पूजा अर्चना और हवन में इस्तेमाल की जाने वाली छोटी सी लौंग आपकी इन सभी समस्याओं को खत्म कर देगी. घर में पैसों की भरमार से लेकर किसी डर भय नहीं रहेगा. बड़े से बड़े संकट और दुश्मन अपने आप खत्म हो जाएंगे. इसकेलिए आपको लौंग कुछ टोटके करने होंगे. इन टोटको को अपनाकर घर की सुख शांति को बरकरार रख सकते हैं. घर से नकारात्मक एनर्जी को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं लौंग से किए जाने वाले टोटके और आसान उपाय...

अगर आप भी ​घर की कलह, आर्थिक तंगी, धन की समस्या, दुश्मन या किसी रोग से परेशान हैं तो लौंग के टोटके इन सभी समस्याओं को खत्म कर देंगे. इतना ही नहीं लौंग के टोटके आजमाने से राहु और केतु ग्रहों के दोष भी दूर हो जाते हैं. 

19 अगस्त को रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत, नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

राहु केतु का दोष हो जाएगा दूर

अगर आप पर राहु केतु की दशा चल रही है. यह ग्रह आपके जीवन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं तो परेशान न हो. शनिवार के दिन 21 साबुत लौंग लें. लौंग में फूल जरूर होना चाहिए. अब इस लौंग को दान कर दें. अगले 11 शनिवार तक इस प्रक्रिया को दोहराएंगे तो राहु केतु के दोष प्रभावित नहीं कर सकेंगे. हर काम में सफलता और लाीा मिलेगा. 

फंसे पैसे के लिए अपनाएं ये टोटका

अगर आपका पैसा किसी के पास फंस गया है. आप अपना पैसा वापस मांगने के साथ ही सभी जतन कर चुके हैं तो अमावस्या या पूर्णिमा के दिन लौंग का एक छोटा सा उपाय करें. अमावस्या या पूर्णिमा की रात में 21 लौंग लेकर जला दें. इस दौरान मां लक्ष्मी का ध्यान करें. अपने मन की इच्छा उन तक पहुंचाएं. ऐसा करने से आपका रुका हुआ धन मिल जाएगा. 

बच्चों को आते हैं डरावने सपने तो फिटकरी के इन उपायों से दूर करें समस्या

काम में सफलता पाने के उठा लें 2 लौंग

काम में सफलता नहीं मिल पा रही है तो परेशान न हो. जिस भी काम में बाधा आ रही है. उसे करने के लिए घर से निकलने से पहले मुंह में 2 लौंग डाल लें. इसे काम सफल हो जाएगा. किसी तरह दिक्कत भी नहीं आएगी. साथ ही यह माउथ फ्रेशनर का भी काम करेंगी.

दुश्मनों का हो जाएगा खात्मा 

अगर आप दुश्मन या गुप्तचरों से परेशान हैं तो शिवलिंग पर जल चढ़ाने के साथ 2 लौंग अर्पित कर दें. मात्र 40 दिन तक ऐसा करने से बुरी शक्तियां और दुश्मन खत्म हो जाएंगे. आपके पीछे नुकसान की योजना बना रहे लोगों का भी नाश होगा. 

आज परमा एकादशी पर करें तुलसी के ये उपाय, खत्म हो जाएंगे सभी संकट, मोक्ष की होगी प्राप्ति

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए​

दिन रात मेहनत करने के बाद भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. घर में पैसा नहीं रूक रहा है तो मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल के साथ दो लौंग भेंट कर दें. इसे घर में पैसा थमना शुरू हो जाएगा. धन की आवक बढ़ेगी. इसके साथ ही लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रखने से धन दोगुनी तेजी से बढ़ता है. आर्थिक तंगी दूर दूर तक नहीं रहती. घर में आने वाली हर बाधा और परेशानी दूर हो जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Laung Ke Totke and upay many life problems solved clove astro remedies get money happiness and prosperity
Short Title
आर्थिक तंगी और दुश्मनों से हैं दुखी तो अजमाएं लौंग के ये 5 टोटके, सभी समस्या हो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Laung Ke Totke
Date updated
Date published
Home Title

आर्थिक तंगी और दुश्मनों से हैं दुखी तो अजमाएं लौंग के ये 5 टोटके, सभी समस्या हो जाएंगी हल

Word Count
626