डीएनए हिंदीः क्या आप जानते हैं कि कौन हैं खाटू श्याम? कैसे हुआ उनका प्राकट्य हुआ या क्यों कलयुग में उनको पूजना हनुमान जी की तरह ही फलदायी माना गया है. तो चलिए आज आपको खाटू श्याम से जुड़ी रोचक पौराणिक कथा के बारे में बताएं. खाटू, सीकर (राजस्थान) में स्थित एक कस्बे का नाम है और खाटू जी के विराजमान होने के कारण उनका नाम खाटू श्याम पड़ा.

श्री खाटू श्याम जी की कथा की शुरुआत महाभारत काल से होती है और महाभारत काल में श्री खाटू श्याम जी  का असली नाम बर्बरीक था. बर्बरीक महाबली भीम और हिडम्बा के पौत्र थे एवं घटोत्कच के पुत्र थे, वह अपने दादाजी की ही तरह अति बलशाली थे और उनका शरीर भी विशालकाय था.

 Khatu Shyam Kapat Open Date: खाटू श्याम मंदिर खुलने की आ गई नई डेट, ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही होगा दर्शन

बर्बरीक का संकल्प
पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि जब महाभारत का युद्ध शुरू हुआ तब बर्बरीक की भी युद्ध देखने की इच्छा हुई, जिसके कारण वह कुरुक्षेत्र की ओर चल दिए तथा उन्होंने यह संकल्प किया कि अंत में जो भी युद्ध हार रहा होगा, वह उसकी तरफ से युद्ध में हिस्सा लेंगे. जब यह बात श्रीकृष्ण को पता लगी तो वह परेशान हो उठे क्योंकि वह युद्ध के परिणाम से अवगत थे, वह जानते थे कि जीत पांडवों की ही होगी परंतु वह यह भी जानते थे कि अगर बर्बरीक ने युद्ध में हिस्सा लिया तो वह ही जीतेंगे. 

श्रीकृष्ण ने बनाया ब्राह्मण का रूप
श्रीकृष्ण ने एक युक्ति अपनाई और वह एक ब्राह्मण का भेष बनाकर बर्बरीक के पास जा पहुंचे, बर्बरीक ने उन्हें प्रणाम किया, इस पर कृष्ण बोले, “हे बलशाली पुरुष! आप कौन हैं अथवा इतनी जल्दी में आप कहां प्रस्थान कर रहे हैं?” बर्बरीक बोले, “ब्राह्मण देव! मैं महाबली भीम का पौत्र बर्बरीक हूं और मैं कुरुक्षेत्र जा रहा हूं, महाभारत का युद्ध देखने की मेरी बड़ी इच्छा है.”

श्री कृष्ण बोले, “सिर्फ देखने की? आप जैसा बलवान सिर्फ युद्ध देखेगा, लड़ेगा नहीं?” बर्बरीक मुस्कुराकर बोले, “नाथ! मैं युद्ध में भाग भी लूगा परंतु पहले मैं देखूंगा कि कौन हार रहा है, अंत में उसकी तरफ से युद्ध करके मैं युद्ध का परिणाम पलट दूंगा.” कृष्ण ने कहा, “आपको अपने बल पर इतना गुरुर है! आप बलशाली जरूर मालूम पड़ते हैं परंतु जहां भीष्म, कर्ण, अर्जुन, युधिष्ठिर, भीम जैसे वीर मौजूद हों, आप वहां क्या कर पाएंगे? मुझे आपकी बातों पर यकीन नहीं.” इस पर बर्बरीक ने उत्तर दिया, “भूदेव! आप चाहें तो मेरे बल की परीक्षा ले सकते हैं.” 

जब खुलेगा खाटू श्याम बाबा का दरबाबर तो सबसे पहले करें ये काम     

यह सुनकर कृष्ण मुस्कुराए क्योंकि वो इसी क्षण का तो इंतज़ार कर रहे थे, वे बोले, “परंतु अगर आप हारे तो जो मैं मांगूंगा, आपको वही वर मुझे देना होगा.” बर्बरीक बोले, “जैसा आप कहें ब्राह्मण श्रेष्ठ.” कृष्ण ने पास ही में खड़े एक पीपल के वृक्ष की ओर इशारा कर कहा, “आपको इस वृक्ष के सारे पत्ते एक ही बाण से भेदने होंगे, अगर एक भी बचा तो आप हार जाएंगे.” 

जब कन्हैया ने छला बर्बरीक को
यह सुनते ही बर्बरीक की आखों में एक चमक सी आई और उन्होंने अपने तरकश से एक बाण निकाल, धनुष पर लगाते हुए आख बंद कर कुछ पढ़ा और बाण चला दिया. उस दिव्य बाण ने कुछ ही क्षण में उस पेड़ पर लगे सारे पत्ते भेद दिए और उसके बाद कन्हैया के एक पैर के चारों तरफ घूमकर निरस्त हो गिर गया, यह देख बर्बरीक बोले, “मैं जीत गया.” इस पर कन्हैया मुस्कुराए और अपना पैर हटाते हुए बोले, “शायद नहीं.”

उन्होंने उस पेड़ का एक पत्ता अपने एक पैर के नीचे दबा  लिया था, जिसे वह बाण भेद नहीं पाया, यह देख बर्बरीक निराश हो बोले,”मांगिये भूदेव, आप क्या मांगते हैं.” कृष्ण ने उत्तर दिया, “मुझे अपना शीश काट कर दे दीजिये.”

शीश के दानी खाटू श्याम
एक क्षण भी सोचे बिना, बर्बरीक ने अपना शीश काट कन्हैया के चरणों में रख दिया, यह देख कन्हैया बर्बरीक पर बहुत प्रसन्न हुए और अपने वास्तविक रूप में आकर उन्हें दर्शन दिया और कहा, “बर्बरीक! मैं तुम्हारे पराक्रम से बहुत प्रसन्न हूं, अतः तुम्हें वर देता हूं कि कलयुग में तुम मेरे ही नाम से पूजे जाओगे और जो तुम्हारी शरण में आकर सच्चे मन से कुछ भी मांगेगा, उसकी सारी इच्छाएं पूर्ण होंगी और तुम्हारा यह शीश का दान सदैव याद रखा जाएगा.” इसी वरदान के चलते भक्त यह मानते हैं कि श्याम बाबा से सच्चे मन से जोभी मांगो, वो प्रदान करते हैं. 

खाटू श्याम जी को कलियुग में पूजने की ये है बड़ी वजह, जानकर आप भी बन जाएंगे इनके भक्त 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
khatu shyam sikar rajasthan katha mahabharat connection kalyug jagrit devta stroy kab khuklega khatuji mandir
Short Title
श्री खाटू श्याम कौन हैं? श्री कृष्ण को क्यों चढ़ा दिया था अपना शीश, पढ़ें ये कथा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khatu Shyam: श्री खाटू श्याम कौन हैं? श्री कृष्ण को क्यों चढ़ा दिया था अपना शीश, पढ़ें ये कथा
Caption

Khatu Shyam: श्री खाटू श्याम कौन हैं? श्री कृष्ण को क्यों चढ़ा दिया था अपना शीश, पढ़ें ये कथा
 

Date updated
Date published
Home Title

Khatu Shyam: श्री खाटू श्याम कौन हैं? श्री कृष्ण को क्यों चढ़ा दिया था अपना शीश, पढ़ें ये कथा